
कार हो या बाइक इस तरीके से गियर बदलने से 40 kmpl बढ़ जाएगा माइलेज
नई दिल्ली: ज़्यादातर लोग जो कार या बाइक चलाते हैं उन्हें कई बार अपनी गाड़ी से वो माइलेज नहीं मिलता है जिसकी उन्हें उम्मीद होती है, ऐसे में फिर लोग मैकेनिक के चक्कर लगाते हैं जिससे उनकी बाइक या कार का माइलेज बढ़ जाए लेकिन पैसा खर्च करने के बावजूद माइलेज नहीं बढ़ता है। आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सही तरीके से गियर बदलकर आप अपनी बाइक या कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं।
ये हैं गियर बदलने का सही तरीका
तेज स्पीड में गियर ना करें कम: कई बार लोग कार या बाइक के स्पीड में रहते हुए अचानक से गियर बदल देते हैं जिसकी वजह से आपकी बाइक पर बुरा असर पड़ता है, दरअसल इससे गियर टूटने का भी डर रहता है साथ ही इससे इंजन पर दबाव भी पड़ता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही ये आदत बदल डालिए।
जल्दी जल्दी गियर बदलना: कभी कभार लोग अपनी कार या बाइक में जल्दी-जल्दी गियर बदलने लगते हैं, ऐसा करने से आपको बाइक के इंजन पर दबाव पड़ता है और माइलेज भी कम हो जाता है क्योंकि इंजन में पेट्रोल या डीजल की खपत कम हो जाती है।
कम स्पीड में टॉप गियर
अगर आप बेहद कम स्पीड में टॉप गियर पर बाइक चलाते हैं तो इससे भी आपके वाहन के इंजन पर दबाव पड़ता है और गाड़ी ज़्यादा तेल की खपत करने लगती है, ऐसे में आपको हमेशा स्पीड के हिसाब से ही बाइक या कार के गियर को बदलना चाहिए।
Published on:
30 Aug 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
