भारत की पहली 'देसी' सुपरकार के आगे लैंबोर्गिनी और फरारी भी हो जाएंगी फेल, जानें कब होगी लॉन्च
ये भारत की पहली इको फ्रेंडली हाइपरकार है। फिलहाल इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल उतारा गया है और इसका असली मॉडल साल के अाखिर तक लाया जा सकता है।

जब भी हम किसी सुपरकार को देखते हैं तो हमे यही लगता है कि ये कार तो किसी विदेशी कंपनी की होगी और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा होगी, लेकिन आज हम आपको भारत की पहली देसी सुपरकार शूल (Shul) के बारे में बता रहे हैं जो कि लैंबॉर्गिनी और फरारी को धूल चटा देगी। शूल को Goodwood Festival of Speed में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स...
इस कार में इको फ्रेंडली टर्बाइन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दी गई है जो कि कुछ खास कारों में ही मिलती है। ये भारत की पहली इको फ्रेंडली हाइपरकार है। फिलहाल इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल उतारा गया है और इसका असली मॉडल साल के अाखिर तक लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- आधे दाम में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी, आसान EMI का भी ऑप्शन
इस कार को Vazirani Automotive ने तैयार किया है, ये एक भारतीय कंपनी है जो कि दुनिया की सुपरकारों को मात देने के लिए दमदार कारें बनाएगी। इस कार का डिजाइन चंकी वजीरानी नाम के डिजाइनर ने किया है, जो कि इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं और इन्होंने सहारा फोर्स इंडिया की फॉर्म्यूला वन टीम के साथ काम भी किया है।
ये भी पढ़ें- सस्ती कारों को मात देने आ रही है Bajaj की ये कार, कीमत सिर्फ 1.5 लाख और माइलेज 35 kmpl
इस कार का वजन काफी कम है, क्योंकि इसमें बेहद हल्के मेटेरियल से बनी चेसिस लगाई गई है और ज्यादातर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। कार के सभी पहियों में सिंगल रेशो गियरबॉक्स से चलने वाली4 इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं जो कि इन्हें फुल स्वतंत्र टॉर्क वेक्टरिंग उपलब्ध करवाएंगी।
ये भी पढ़ें- मात्र 50 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं Renault और Maruti की ये कारें, ऑफर सीमित समय के लिए
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस कार की पावर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार की स्पीड तो शानदार होगी ही उसके साथ ही इसकी हैंडलिंग भी अन्य सुपरकारों से ज्यादा बेहतरीन होगी। अब देखते हैं कि भारत की पहली देसी सुपरकार को कितना ज्यादा पसंद किया जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi