
मात्र 3.95 लाख में मिल रही है ये 7 सीटर कार, माइलेज 20 किमी से भी ज्यादा
अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप नई कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बड़ी फैमिली के लिए सबसे ज्यादा किफायती कार के बारे में बता रहे हैं। जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी की डैटसन गो प्लस (Datsun GO Plus) भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये कार काफी ज्यादा दमदार है।
अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 20.62 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। 7 सीट वाली ये कार काफी ज्यादा दमदार होने के साथ-साथ किफायती भी है। ये कार सिर्फ 14.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, यूएसबी चार्जर, फोल्डेबल सीट, व्हील कवर, एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एयरबैग और पावर ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.95 से 5.25 लाख रुपये तक है।
Published on:
13 Aug 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
