Isuzu ने लॉन्च की D Max V Cross Z Prestige लिमिटेड एडीशन
- D Max V Cross Z Prestige SUV
- ऑफरोड ड्राइव के लिए पॉपुलर है ये कार
- इस कार को दिया गया है बेहतरीन लुक्स और स्टाइल

नई दिल्ली: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Isuzu ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Isuzu D Max V Cross Z Prestige का लिमिटेड एडीशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार को पुरानी कार के मुकाबले काफी अलग और ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद ख़ास बनाते हैं। सड़क के साथ ही ये SUV ऑफ़ रोडिंग के लिए भी काफी बेहतरीन मानी जाती और एडवेंचर के शौकीनों के लिए ये कार किसी पावर मशीन की तरह है।
क्या आप जानते हैं कार में क्यों दिए जाते हैं ये फीचर्स, इनका काम जानकर हो जाएंगे हैरान
इंजन
Isuzu D Max V Cross लिमिटेड एडिशन में नया 1.9 लीटर का डीडीआई इंजन दिया गया है 150 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
फीचर्स
इस SUV में रूफ लाइव सराउंड साउंड स्पीकर्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल कॉकपिट डिजाइन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया 3डी डिजाइन इलेक्ट्रोल्यूमिंसेंट मीटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी करते हैं सेकेंड हैंड कारों का इस्तेमाल, देखें लिस्ट
सेफ्टी फीचर्स
इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, स्पीड सेन्सटिव ऑटो डोर लॉक, फ्रिंट सीट्स सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ब्रेक ओवरराइड सिस्टम जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जो इस कार को किसी एडवेंचर के लिए पूरी तरह से तैयार करते हैं।
लुक
इस SUV के लुक की बात करें तो इसे काफी स्पोर्टी बनाया गया है। इस SUV में बाय-एलईडी हेडलैम्प, डायमंड कट एलॉय व्हील, स्पोर्टी रूफ-रेल, साइड-स्टेप, रियर क्रोम बम्पर और एम्बेडेड एलईडी टेल लैंप दिया गया है जिससे ये SUV और ज्यादा स्पोर्टी दिखने लगती हैं।
नई कार में ना मिलें ये 4 फीचर्स तो नहीं खरीदने में ही है भलाई
कीमत
कीमत की बात की जाए तो लिमिटेड एडिशन 1.9लीटर Z Prestige की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi