20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी कारों को धूल चटाने के लिए इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च की शानदार Sports Car, जानें कीमत

जगुआर एफ-टाइप (2018 Jaguar F-Type) में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजेनियम पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 300 एचपी की पावर जनरेट करता है।

2 min read
Google source verification
2018 Jaguar F-Type

विदेशी कारों को धूल चटाने के लिए इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च की शानदार Sports Car

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोबाइल कंपनी ने एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार (2018 Jaguar F-Type) लॉन्च की है। इस कार को सोमवार को पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजेनियम पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 300 एचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार का वजन पहले वाले मॉडल के मुकाबले काफी कम है।

ये भी पढ़ें- यहां सिर्फ 50 हजार रुपये में मिल रही है बुलेट, खरीद कर आप भी भरिए फर्राटा

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90.93 लाख रुपये तय की गई है। जगुआर एफ-टाइप कूपे की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90.93 लाख रुपये और कन्वर्टिबल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.01 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- भारत की पहली 'देसी' सुपरकार के आगे लैंबोर्गिनी और फरारी भी हो जाएंगी फेल, जानें कब होगी लॉन्च

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी रोहित सूरी ने बताया कि इस कार को तैयार करने के बाद कंपनी स्पोर्ट्स कार की लिस्ट में आगे बढ़ रही है, जो लोग स्पोर्ट्स कार के शौकीन हैं तो उन्हें ये कार काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। अगर इस कार की बिक्री उम्मीद के अनुसार होती है तो आगे भी कंपनी इसको नए अलग अवतार के साथ बाजार में लाएगी।

बाजार में इस शानदारा कार का मुकाबला पोर्शे कायेन (Porsche Cayenne) और पोर्शे बॉक्सटर (Porsche Boxter) से हो सकता है।
पोर्शे कायेन (Porsche Cayenne)
पोर्शे कायेन में 4.8 लीटर का वी8 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 500 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.04 करोड़ रुपये है।

पोर्शे बॉक्सटर (Porsche Boxter)
पोर्शे बॉक्सटर में 2706 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 268 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 15 किमी का माइलेज देती है। सिर्फ 4.9 सेकंड में ये कार 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।