
कंपनी के इस कदम से लग्जरी कारों की कीमत हो जाएगी इतनी कम कि हर कोई खरीदना चाहेगा जगुआर
नई दिल्ली: लग्जरी कार खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आपकी पसंदीदा कार जगुआर की कीमत 25 फीसदी तक कम होने वाली है। टाटा कंपनी की सब्सिडरी कंपनी जगुआर लैंड रोवर अपने पुणे के प्लांट पर इंजन असेंबलिंग और मैनुफैक्चरिंग लाइन लगाने वाली है। कंपनी ये कदम लग्जरी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उठा रही है।
आपको मालूम हो कि लग्जरी कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी उन्हें देश में लाए जाने के तरीकों के हिसाब से लगाई जाती है। पूरी तरह से बनी कारों के इंपोर्ट करने पर हैवी ड्यूटी लगती है जबकि लोकल असेंबलिंग होने पर पर इन गाड़ियों पर 17%, 33% या 70-110% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है।
आपको बता दें कि देश में लग्जरी कारों की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है और इसका फायदा जगुआर को भी हुआ है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 83 फीसदी ग्रोथ के साथ 4609 कारों की बिक्री की है और कंपनी को उम्मीद है लोकल असेंबलिंग शुरू होने के बाद उनका ग्रोथ और भी ज्यादा बढ़ेगी।
जेएलआर के सीईओ राल्फ स्पेथ ने ईटी को हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया था कि भारत में कंपनी के बिजनस में हाल में अच्छी ग्रोथ हुई है। स्पेथ ने कहा था, 'हम हर छह महीने में भारत की और देखते हैं और कहते है कि यहां हमें जरूर सफलता मिलनी चाहिए। गाड़ियों की बिक्री के अच्छे लेवल पर पहुंचने के बाद हम यहां बिजनस और बढ़ाएंगे। हम पहले से ही भारत में गाड़ियां बना रहे हैं। आज हम पहले से ज्यादा मॉडल्स को असेंबल कर रहे हैं और हम इसे और बढ़ाने वाले हैं।'
Published on:
29 Jun 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
