
सालों बाद फिर से भारत में नजर आएगी Jawa की बाइक, कुछ ऐसा होगा लुक
एक दौर था जब जावा मोटरसाइकिल का राज पूरे भारत में चला करता था। जावा यजदी भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक हुआ करती थी, लेकिन किसी कारणवश भारत में ये कंपनी आगे अपने व्यापार को फैला नहीं पाई और भारत में ये कंपनी बंद हो गई। आम लोगों से लेकर फिल्मों तक में इस बाइक का इस्तेमाल खूब किया जाता था। अब जावा की बाइक भारत में नए अंदाज के साथ एंट्री लेने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, पता चला है कि जावा की बाइक भारत में जल्द ही लॉन्च की जाएंगी। फिलहाल इसे आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यूरोप के बाजार में जावा ने अपनी लेटेस्ट बाइक कुछ समय पहले उतारी है।
जल्द ही देश की सड़कों पर दोबारा जावा बाइक फर्राटा भरते हुए नजर आएगी। जावा बाइक के लिए महिंद्रा ने हिस्सेदारी खरीदी है। अब इस बाइक को आनंद महिंद्रा, रुस्तम ग्रुप और Phi capital मिलकर बना रहे हैं। यूरोप में जावा 350 स्पेशल 2018 (2018 Jawa 350 Special) बाइक को पेश किया गया है। जल्द ही जावा की बाइक्स भारत में भी पेश की जाएंगी।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो जावा 350 स्पेशल में एयर कूल्ड 397 सीसी पैरेलल ट्विनन मोटर प्रोड्यूसिंग इंजन दिया गया है जो कि 28 पीएस की पावर और 30.6 न्यूटन मीटरा का टार्क जनरेट करता है। अगर अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
जावा बाइक का लुक बिल्कुल रेट्रो बाइक जैसा ही होगा। इस बाइक को ऐसा बनाया जाएगा ताकि राइड करते वक्त राइडर को परेशानी न हो। इस बाइक को देखने पर आपको 40 साल पहले चलने वाली बाइक्स की याद आ जाएगी। माना जा रहा है कि जावा की नई बाइक को इसी साल के आखिर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Published on:
28 Sept 2018 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
