
Jeep ने खास भारत में लॉन्च किया इस SUV का नया एडिशन, फीचर्स ऐसे जो एक बार में ही आ जाएगी पसंद
अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी जीप ने कंपास का नया बेडरॉक एडिशन (Jeep Compass Bedrock) लॉन्च कर दिया है। जीप ने 2017 में जीप कंपास एसयूवी भारत में लॉन्च की थी, जिसको भारत में खूब ज्यादा पसंद किया गया है। अब जीप ने अपने भारत में बने रंजनगांव प्लांट के 1 साल पूरे होने पर जीप कंपास का नया मॉडल लॉन्च किया है, आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर डीजल इंजन है जो कि 173 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है।
नए फीचर्स और बदलाव
इस एसयूवी में बेडरॉक डेकल्स, 16 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल्ज और साइड स्टेप दिए गए हैं। फ्रंट व्हील ड्राइव से लैस इस मॉडल में एग्जॉटिका रेड, वोकल वाइट और मिनिमल ग्रे कलर विकल्प मिलते हैं।
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में 5 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है और इंटीरियर के डिजाइन की बात की जाए तो इस एसयूवी की सीट्स पर बेडरॉक बैजिंग से लैस ब्लैक फिनिश दिया गया है और प्रीमियम फ्लोर मैट्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्स, ओवीआरएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ईबीडी और एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो जीप ने कंपास बेडरॉक एडिशन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 17.53 लाख रुपये तय की है। जीप कंपास के स्पोर्ट वेरिएंट पर बेस्ड ये एक लिमिटेड एडिशन है, जिसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं और कई बदलाव किए गए हैं।
Published on:
19 Jun 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
