
Kia EV9
नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 का कॉन्सेप्ट पेश कर दिया है। कुछ समय पहले की सामने आए Hyundai Ioniq 7 के कॉन्सेप्ट के बाद ही किआ ने EV9 के कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था, जिसकी पहली झलक अब पेश कर दी गई है। किआ की इस नई इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट अमरीका के लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पेश किया गया। हालांकि कंपनी की तरफ से कीमत और लॉन्चिंग डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
30 मिनट में होगी चार्ज
कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया कि यह DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैट्री को 10% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 20-30 मिनट ही लगेंगे।
शानदार ड्राइविंग रेंज
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि EV9 में शानदार ड्राइविंग रेंज मिलेगी। सिंगल फुल चार्जिंग में कार को 482 Km की ड्राइविंग रेंज उपलब्ध होगी, जिससे ड्राइवर को एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
डिज़ाइन और फीचर्स
Kia EV9 में 27 इंच की बड़ी सेंट्रल फ्रंट स्क्रीन, पैनोरामिक ग्लास रूफ, ट्रिपल रो सीटिंग सिस्टम, आरामदायक और एडवांस्ड इंटीरियर दिया गया है। इस कार की पहली और तीसरी सीटिंग रो को 180 डिग्री पर टर्न कर सकते है, जबकि दूसरी सीटिंग रो को एक टेबल बनाने के लिए फ्लैट मोड़ सकते है।इस फीचर से कार के इंटीरियर को लॉउन्ज की तरह बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कार में रिसाइकल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल, विंडशील्ड के पास सोलर पैनल, साइड मिरर की जगह कैमरे, वर्टिकल DRL के साथ हेडलाइट्स, Y शेप की टेललाइट्स और U शेप का बोनट जैसे फीचर्स भी कंपनी की तरफ से दिए गए हैं।
Published on:
18 Nov 2021 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
