
भारत में नजर आई KIA की ये शानदार कार, फीचर्स ऐसे जो ऑडी और बीएमडब्ल्यू में भी नहीं देखे होंगे
साउथ कोरिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी किया (Kia) अपनी लेटेस्ट कार जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में किया ऑप्टिमा सेडान (Optima) टेस्टिंग के दौरान भारत में देखी गई है। फिलहाल इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि ये कार भारत में कब लॉन्च की जाएगी। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो किया ऑप्टिमा में 2.4 लीटर, 1.6 लीटर और 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। फिलहाल इस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। किया की इस कार में होंडा से लेकर 1.6 लीटर का डीजल इंजन लिया जा सकता है जो कि हुंडई एलांट्रा से लिया जाएगा। ये कार 2 ऑटोमैटिक ट्रांमिशन के ऑप्शन के साथ आएगी, पहला 6-स्पीड टार्क कनवर्टर और दूसरा 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में ये कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में स्मार्टटच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस हरमन-कार्डन म्यूजिक सिस्टम दिया जाएगा जो कि 10 स्पीकर के साथ आएगा। इंटीरियर काफी शानदर होगा, लैदर डिजाइन, ऑटोमैटिक सीट्स, रियर कैमरा, पार्क असिस्ट, लेन चेंज असिस्ट जैसे और भी शानदर फीचर्स दिए जाएंगे।
लुक्स और डिजाइन
इस कार में एलईडी टेललैंप्स, नए शानदार कलर्स वाला बंपर, रियर में शानदार लुक और साथ में किया का लोगो दिया जाएगा। टाइगर नोज ग्रिल, शार्प लुक वाली हैडलैंप्स, ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट, स्पोर्टी स्टाइल वाला फ्रंट बंपर, एयर इंटेक्स विद क्रोम और फ्रंट में क्रोम का डिजाइन दिया गया है।
इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद किया ऑप्टिमा का मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia), टोयोटा कोरोला एल्टिस (Toyota Corolla Altis) और हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) से हो सकता है।
Published on:
09 Jul 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
