18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ कोरिया में लॉन्च हुई Kia Seltos, 22 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च

भारत से पहले साउछ कोरिया में लॉन्च हुई kia seltos अगस्त में होगी भारत में लॉन्चिंग suv सेगमेंट में बढ़ेगा कंप्टीशन

2 min read
Google source verification
seltos

साउथ कोरिया में लॉन्च हुई Kia Seltos, भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ( kia Motors ) ने अपने देश में Kia Seltos को लॉन्च कर दिया है। साउथ कोरिया में लॉन्चिंग के साथ ही भारत में सेल्टोस की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा उठ गया है। भारत में कंपनी इस कार को 22 अगस्त को लॉन्च करेगी। कंपनी ने एसयूवी को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। साउथ कोरिया में इस कार को 19.3 मिलियन कोरियन वोन ( South Korean Won ) यानी लगभग 11.35 लाख रुपये है।

Tata Motors ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक Tata Tigor , खरीदने पर मिलेगी 1.62 लाख रुपए की छूट

फीचर्स-

कंपनी ने किया सेल्टोस में ड्युअल टोन सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, साउंड मूड लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर दिए गए है।

आपको मालूम हो कि किया सेल्टोस एसयूवी में कंपनी ने वेन्यू की तरह कनेक्टेड फीचर्स के साथ लाया गया है तथा इसके लिए UVO तकनीक का प्रयोग किया गया है। इस तकनीक से SOS इमरजेंसी सिस्टम, रिमोट इंजन स्टार्ट व वॉइस कमांड जैसे 37 फीचर्स का प्रयोग किया जा सकता है।

साइज ही नहीं इंजन में भी Hyundai Creta को मात देगी Kia Seltos, लीक हुई डीटेल्स

सेफ्टी फीचर्स पर है खास जोर-

सेफ्टी के लिए किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी में 6 एयरबैग ( Airbag ), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है। जो कि इसे नए अनिवार्य सुरक्षा नियम के अनुरूप बनाते है।

सरकार ने जारी किया आदेश, जल्द कारों पर लगेंगे इन रंगों के स्टीकर

इन कारों से होगी टक्कर-

भारत में किया सेल्टॉस ( seltos ) हैरियर और एमजी हेक्टर (MG Hector ) जैसी कारों को भी टक्कर देगी। किया सेल्टॉस ( seltos ) की कीमत hyundai Creta से ज्यादा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इंजन-

किया सेल्टोस को भारत में 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर व डीजल इंजन शामिल है। यह तीनों इंजन बीएस-6 मानक के अनुसार तैयार किये गए है। इसमें 4 विभिन्न गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

सोलर एनर्जी से चलेगी ये कार, फुल चार्ज होकर चलेगी 725 किलोमीटर