
Lamborghini Aventador LP 780-4
इटली की सुपर कार निर्माता कंपनी Automobili Lamborghini ने देश में 15 जून 2022 को भारत में नया Aventador LP 780-4 Ultimae लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। ध्यान दें, कि लेम्बोर्गिनी के प्रमुख मॉडल का यह लिमिटेड एडिशन परफॉर्मेंस स्पेक Aventador SVJ और Aventador S के बीच स्लॉट किया जाएगा, और इस कार का स्टाइल कूप और रोडस्टर बॉडी टाइप में पेश होगा। बताते चलें, कि लेम्बोर्गिनी का Aventador LP 780-4 Ultimae कूप वर्जन विश्व स्तर पर 350 यूनिट तक सीमित है, ध्यान देने वाली बात यह हैं, कि इस कार की केवल 250 इकाइयां बनाई जाएंगी। इसका मतलब है कि भारत को ये कारें बहुत सीमित संख्या में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
Lamborghini Aventador LP 780-4 Ultimae को पावर देने के लिए एवेंटाडोर लाइन का सबसे शक्तिशाली V12 इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 770bhp की पावर और 6,750 आरपीएम पर 720nm का पीक टॉर्क बनाता है। यह कार 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, और 355kmph की टॉप स्पीड से लैस है। दिलचस्प बात यह है, कि Aventador LP 780-4 Ultimae महज 2.8 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड और कूप वर्जन में 8.7 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है, कि इसकी अगली V12 सुपरकार एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल होगी। जो कंपनी की 2024 तक इलेक्ट्रिक कारों के लक्ष्य को दर्शाता है।
लैंबॉर्गिनी ने इस कार के चेसिस निर्माण में कार्बन फाइबर का उपयोग किया है, जो कि केवल 1,550 किलोग्राम के कुल वजन के बराबर है, जो चार स्टीयरिंग पहियों के साथ मिलकर बेहतर ड्राइविंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। देखने में कार असाधारण रूप से स्पोर्टी दिखती है, वहीं फ्रंट स्प्लिटर, ओपन "वेंट" और फ्रंट और साइड एयर डक्ट्स को लागू करके इंजन और रेडिएटर कूलिंग को भी अनुकूलित किया गया है। भारतीय कार बाजार में सुपरकारों के शौकीन लोगों की कमी नहीं है, देखना होगी कि Lambo की इस कार को भारतीय कार बाजार में क्या प्रतिक्रिया मिलती है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 6 करोड़ से शुरू होने की संभावना है।
Updated on:
20 May 2022 08:34 pm
Published on:
20 May 2022 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
