
Lamborghini
नई दिल्लीॆ: लेम्बोर्गिनी शुरू से ही ऐसी शानदार स्पोर्ट कारों को बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इटली की पापुलर कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी शानदार कार हुराकेन इवो को पेश किया है। इस कार की सबसे खास बात इसकी रफ्तार है। कंपनी का दावा है कि ये कार 325 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश किया जायेगा।
कंपनी ने इस कार में 5.2 लीटर की क्षमता का वी10 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 640 बीएचपी की दमदार पॉवर और 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में कंपनी ने 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। ये ट्रांसमिशन कार के चारों पहियों को पॉवर प्रदान करता है।
इस कार का डिजाइन पिछले 5 सालों से चली आ रही स्पोर्ट कारों से बिलकुल अलग है।इसे (Y-shaped) डिजाइन दिया गया है। नई लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो में कंपनी ने और भी ज्यादा एग्रेसिव फॉर्म वाले डिफ्यूजर का प्रयोग किया है। जो कि बॉडी डिजाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
कार के बैकसाइड की बात करें तो कंपनी ने इसमें डक टेल स्पॉयलर का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें ट्वीन एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है। जो कि कार के पिछले हिस्से के लुक को और भी मसक्यूलर और हंकी बनाते हैं।
इस कार में कंपनी ने लेम्बोर्गिनी डायनमिका विकोलो इंटीग्रेटा (LDVI) सिस्टम का प्रयोग किया है जो कि कार के एक्जेलरेशन, रोल, पिच, रियल टाइम ड्राइविंग बिहैवियर आदि को कंट्रोल करता है। जिसकी मदद से चालक को तेज रफ्तार में भी स्मूथ ड्राइविंग का अहसास होता है।
Published on:
09 Jan 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
