
दुश्मनों को मात देने में माहिर है ये SUV, जिस देश के पास भी आ गई सिर्फ उसका ही चलेगा राज
लैंड रोवर पूरी दुनिया में अपनी पावरफुल एसयूवी बनाने के लिए जानी जाती है। आज हम आपको लैंड रोवर की एक ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जिसे एक देश अपने दुश्मनों से मुकाबले करने के लिए रखता है। जी हां लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) दुनिया की ताकतवर एसयूवी में आती है और ये इतनी ज्याद मजबूत है कि एक्सीडेंट होने पर इसका कुछ नहीं बिगड़ता है। जी हां इस एसयूवी को फिलहाल ब्रिटेन की आर्मी इस्तेमाल करती है। इस एसयूवी की सबसे खास बात तो ये है कि इसे एक आम आदमी भी खरीद सकता है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.5 लीटर का टीडी5 5 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन दिया गया है जो कि 122 एचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 18.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर डीजल में 11.5 किमी का माइलेज दे सकती है। ऑल व्हील ड्राइव वाली इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी में एक साथ 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और बाहर उतरने के लिए 4 दरवाजे दिए गए हैं।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, एलॉय व्हील, पावर विंडो रियर-फ्रंट और 93 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
Published on:
13 Aug 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
