
Mahindra Bolero
Three-Row SUV's & MPV's : देश में बीते सालों से लगातार तीन-पंक्ति वाली या कहें 7-सीटर SUV को लोग जमकर खरीद रहे हैं, और इस दिशा में कंपनियां भी लाइनअप को अपडेट कर रही हैं। अगर आप भी एक तीन-पंक्ति वाली एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, 3 ऐसी ही तीन-पंक्ति वाली एसयूवी और एमपीवी की सूची। जो सिर्फ 10 लाख के भीतर की कीमत पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं।
Renault Triber
रेनॉल्ट ट्राइबर इस सूची में सबसे सस्ती कार है। यह सेगमेंट की या कहें कि देश की सबसे किफायती तीन-पंक्ति वाली कार हैं, जिसे आप आज देश में खरीद सकते हैं। Renault Triber में न तो जगह की कमी है और न ही सुरक्षा की। यह 4-स्टार क्रैश-टेस्ट रेटिंग स्कोर के साथ 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। रेनो ट्राइबर की शुुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये रखी गई है।
Maruti Ertiga
हमारी सूची की अगली कार नई मारुति सुजुकी अर्टिगा है। इस 7-सीटर MPV को हाल ही में अपडेटेड अवतार में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है। अपने फ्रेश मॉडल में इस कार को बाहरी अपडेट, मार्डन इंफोटेनमेंट इकाई, नया पावरट्रेन, और एक नया 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो ग्रामीण इलाकों में प्रसिद्व तीन-पंक्ति वाली एमपीवी है, इस एसयूवी की कीमत 9.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। हालांकि इसकी तीसरी पंक्ति में मार्डन कारों पर देखी जाने वाली आगे की ओर वाली बेंच की तुलना में जंप सीट्स दी गई हैं। बोलेरो का स्टाइल बेहद अलग है, और यह एक मजबूत बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर के साथ बॉक्सी लुक्स वाली एसयूवी है।
Updated on:
27 Apr 2022 08:58 am
Published on:
26 Apr 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
