
इनोवा और अर्टिगा की छुट्टी कर देगी Mahindra Marazzo, सेफ्टी फीचर्स ऐसे एक्सीडेंट में नहीं आएगी खरोंच
नई दिल्ली: महिंद्रा भारत के लिए एक जाना-पहचाना नाम है, दरअसल भारत में महिंद्रा की SUV कारों का जबरदस्त क्रेज है फिर चाहे वो Scorpio हो या फिर XUV, इन सभी कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं और आपको भारत की सड़कों पर हर दूसरी तीसरी कार महिंद्रा की दिख जाएगी। अब महिंद्रा एक नई MPV (मल्टी पर्पज़ वेहिकल) कार लॉन्च करने का मन बना लिया है। यह कार है mahindra marazzo जिसे आगामी 3 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
दरअसल Marazzo का मतलब शार्क होता है ऐसे में इस कार की ताकत किसी शार्क जैसी ही होगी ऐसी लोगों को उम्मीद है। बता दें कि लंबे समय से लोग इस कार की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है तो इससे मारुती अर्टिगा और इनोवा जैसी कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि ये कारें भी MPV है।
जानिए क्या होंगे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
महिंद्रा Marazzo में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 121 Hp की ताकत और 300 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा साथ ही इसमें एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स दिए जाएंगे जो कार चलाने वाले को सुरक्षित रखेंगे।
बता दें कि भारत में लॉन्च होने वाली Marazzo 7 सीटर और 8 सीटर का आॅप्शंस मिलेगा साथ ही इसमें 7.0 इंच की टचस्क्रीन, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एसी वेंट्स आदि फीचर भी होंगे। लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल्स, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रॉजेक्टर हेडलैम्प, डेटाइम रनिंग लाइटें भी लगाई जाएंगे।
Published on:
19 Aug 2018 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
