26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Brezza को टक्कर देगी Mahindra की S201 का इलेक्ट्रिक वर्जन, 2020 में होगा लॉन्च!

Mahindra हर साल आयोजित होने वाली Formula E रेस में भी हिस्सा लेती है जो कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता का एक नमूना था।

less than 1 minute read
Google source verification
mahindra

Maruti Brezza को टक्कर देगी Mahindra की S201 का इलेक्ट्रिक वर्जन, 2020 में होगा लॉन्च!

नई दिल्ली: दुनियाभर में कार कंपनियां पारंपरिक पॉवर तरीकों को छोड़ नए स्वच्छ विकल्पों की ओर बढ़ रही हैं। हाइब्रिड कार इस दिशा में पहला कदम था लेकिन आगे आने वाले समय के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इस मामले में भारत भी पीछे नहीं है और Maruti Suzuki, Hyundai, और Mahindra जैसे कई निर्माता पहले ही अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण कर रहे हैं। अब ताजा खबर ये है कि Mahindra भी अपनी S201 compact SUV का एक इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करेगा। इलेक्ट्रिक SUV 2020 के दूसरी या तिमाही में आने की उम्मीद है। खुद Mahindra समूह के प्रबंध निदेशक Pawan Goenka ने वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी के परिणामों की घोषणा प्रक्रिया के दौरान किया।

लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुए Mahindra Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स , जानें क्या है खास और नया

Mahindra S201 EV के परफॉरमेंस आकंड़ों की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। एक फुल चार्ज के बाद यह कार 250 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी। कंपनी का यह भी दावा है कि मात्र 11 सेकंड में यह कार अपनी टॉप स्पीड प्राप्त कर लेगी।

Mahindra ने लंबे समय पहले भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना बनाई थी और वर्तमान में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के मामले में वह सबसे उन्नत भारतीय निर्माताओं में से एक है। इसके लिए श्रेय कंपनी द्वारा बहुत पहले अधिग्रहण किए गये Rewa Electric ब्रांड को जाता है जो कंपनी के भविष्य के लिए एक मील के पत्थर के रूप में कार्य कर रहा है। इतना ही नहीं, Mahindra हर साल आयोजित होने वाली Formula E रेस में भी हिस्सा लेती है जो कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता का एक नमूना था।