
पहले से ज्यादा शानदार फीचर्स और धांसू इंजन के साथ लॉन्च हुई Mahindra thar 700, जानें कीमत
नई दिल्ली:mahindra and mahindra को भारत में व्यापार करते हुए 70 साल हो जाएंगे और इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने अपनी पापुलर Suv Thar का स्पेशल एडीशन Mahindra thar 700 लॉन्च किया है। यही वजह है कि कंपनी इस स्पेशल मॉडल की सिर्फ 700 यूनिट ही बनाएगी ।
शानदार फीचर्स के अलावा जो चीज इस एसयूवी ( SUV ) को खास बना रही है वो है कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ( anand mahindra ) का सिग्नेचर बैज । जो इस स्पेशल एडीशन मॉडल में दिया जा रहा है। ऑफरोडिंग के लिए पसंद की जाने वाली इस गाड़ी को पिछले मॉडल्स से बेहतर बनाने के लिए इस एडीशन में एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों में बदलाव के साथ-साथ इस कार में नए सेफ्टी फीचर भी जोड़े गए हैं जो कि अप्रैल 2019 से अनिवार्य कर दिए गए है।
इन बदलावों से होगी लैस-
महिंद्रा थार 700 ( Mahindra thar 700 ) में स्टाइलिश 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाए गए है, इसके साइड हिस्से व बोनट पर डेकल्स लगाए गए है। साथ ही इसके ग्रिल में ब्लैक रंग तथा फ्रंट बंपर में सिल्वर रंग का प्रयोग किया गया है।
बंद हो जाएगा वर्तमान मॉडल-
इन 700 यूनिट के साथ ही थार की वर्तमान जनरेशन अब बंद हो जाएगी। यानि कंपनी अब Mahindra thar 700 का सामान्य मॉडल नहीं बनाएगी। दरअसल कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत- कीमत की बात करें तो स्पेशल मॉडल को कंपनी ने 9.99 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।
Updated on:
18 Jun 2019 02:05 pm
Published on:
18 Jun 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
