
Mahindra Thar
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी उबड़-खाबड़ और बर्फीली सड़कों पर भी सुविधाजनक ड्राइविंग के लिए देश में काफी पॉपुलर है। खास कर यूथ के बीच, जिन्हें एडवेंचर पसंद है। एक मज़बूत ऑफरोडिंग कार होने के साथ ही थार में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। पर इसकी कीमत इसका नेगेटिव पॉइंट है। थार के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये है। इस वजह से कई लोग इसे खरीद नहीं पाते। पर कंपनी जल्द ही एक किफायती थार मार्केट में पेश करने की तैयारी में है।
नए बदलाव के साथ होगी लॉन्च
किफायती महिंद्रा थार कुछ नए बदलाव के साथ लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस नए मॉडल में नई पावरट्रेन का इस्तेमाल करने वाली है। यह पावरट्रेन 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के रूप में नए महिंद्रा थार में मिलेगा। कंपनी की तरफ से नई थार के ड्राइविंग सिस्टम में भी बड़ा बदलाव मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार थार का नया मॉडल टू व्हील ड्राइव (2WD) फीचर के साथ पेश किया जाएगा। मौजूदा थार फोर व्हील ड्राइव (4WD) फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
कितनी हो सकती है कीमत?
लॉन्च से पहले नई महिंद्रा थार की कीमत के बारे में कहना मुश्किल है। इस बारे में कंपनी की तरफ से भी अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार नई और किफायती थार को 10 लाख की रेंज में मार्केट में पेश किए जाने की संभावना है।
कब दे सकती है मार्केट में दस्तक?
कंपनी की तरफ से अब तक थार के नए मॉडल के लॉन्च के बारे में किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे अगले महीने यानि की जनवरी में देश में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कार के ये स्मार्ट फीचर्स हैं बड़े काम के, ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बना देंगे बेहतरीन
Published on:
24 Dec 2022 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
