6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra की इस कार की भारत के बाद अब विदेश में भी धूम, निर्यात में 6800% इजाफे के साथ बना नया रिकॉर्ड

महिंद्रा की गाड़ियों का भारत में तो जलवा है ही, पर अब विदेश में इन भारतीय गाड़ियों का क्रेज़ बढ़ रहा है। हाल ही में कंपनी की एक एसयूवी के निर्यात में 6800% इजाफा देखने को मिला है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। ऐसे में मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि किस कार ने यह "कारनामा" कर दिखाया? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
mahindra_xuv300.jpg

Mahindra XUV300

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में महिंद्रा (Mahindra) का नाम भी शामिल है। पर बदलते समय के साथ भारतीय गाड़ियों की धूम सिर्फ देश में नहीं, विदेश में भी इनका डंका बजने लगा है। "मेड इन इंडिया" (Made In India) गाड़ियों की दुनियाभर में लोकप्रियता और डिमांड बढ़ रही हैं। भारतीय गाड़ियों की इस बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड का एक बेहतरीन उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब महिंद्रा की एक कार ने निर्यात में 6800% इजाफा दर्ज किया, जो एक नया रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं वो कौनसी कार है जिसने यह कमाल कर दिखाया है।


महिंद्रा की इस कार ने कर दिखाया "कारनामा"

महिंद्रा की जिस कार ने निर्यात के मामले में यह कारनामा कर दिखाया है उसका नाम XUV300 है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने ही निर्यात में 6800% का इजाफा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- इस देश में मोटरसाइकिल चलाना पड़ सकता है आपकी जेब पर भारी, जानिए कारण

बनाया नया रिकॉर्ड

Mahindra XUV300 ने सितंबर 2021 में सिर्फ 3 यूनिट्स ही निर्यात की थी। पर पिछले महीने यानि की सितंबर 2022 में कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की 207 यूनिट्स दूसरे देशों में निर्यात की। यानि की 204 यूनिट्स ज़्यादा। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी को इस कार किए निर्यात पर 6800% का इजाफा हुआ है, जो एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी कार के निर्यात में इतना ज़्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है। इससे कंपनी भी काफी उत्साहित है।


बेस्ट सेलिंग में से एक

Mahindra XUV300 देश की बेस्ट सेलिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। बेहतरीन डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली इस कार को अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो इसकी 8.41-14.07 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें- Hyundai की इस "मेड इन इंडिया" कार का विदेश में जलवा, जानिए कैसे