31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च होते ही मारुति को देना पड़ गया इस सस्ती कार पर 50,000 का डिस्काउंट, 25km की देती है माइलेज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी छोटी कार Alto K10 को भारत में नए अवतार में लॉन्च किया है और अब कंपनी इस कार पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Alto K10 की एक्स-शो रूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

2 min read
Google source verification
alto_k10_discount.jpg

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अभी हाल ही में अपनी छोटी कार Alto K10 को भारत में नए अवतार में लॉन्च किया,कार को ग्राहकों का सपोर्ट उतना ही नहीं मिल पा रहा है जितनी कंपनी को उम्मीद थी। और इसलिए मारुति सुजुकी ने इस कार पर इस महीने में काफी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। Alto K10 की एक्स-शो रूम कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये तक जाती है। इस कार की ज्यादा कीमत ही इसक कमजोर पहलू है और शायद यही वजह है कि कंपनी ने ग्राहकों को इस कार की तरफ आकर्षित करने के लिए इस कार पर पूरे 50,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे है।

24.9km की माइलेज

नई ऑल्टो K10 में इस बार All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता। नई ऑल्टो K10 माइलेज के आंकड़े 24.90kmpl (AMT) और 24.39kmpl (MT) हैं। कार में लगा यह इंजन काफी पॉपुलर भी है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी करता है। छोटा होने के बाद भी यह इंजन पावर काफी अच्छी र्कहता है और माइलेज के मामले में निराश होने का मौका नहीं देता।

यह भी पढ़ें: 480km की रेंज के साथ आ रही है Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार! बुकिंग्स 20 दिसंबर से होगी शुरु

सेफ्टी फीचर्स

नई ऑल्टो K10 में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD हाई-स्पीड अलर्ट, डोर चाइल्ड लॉक, फोर्स लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमांइडर, इंजन इम्बोलाइजर और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सुरक्षा फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें: TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 160 4V का स्पेशल एडिशन,अब मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Renault की कारों पर भी है डिस्काउंट

इस महीने renault भी अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप कंपनी की kiger खरीदते हैं तो इस कार पर आप 10,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं। kiger की एक्स-शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।इतना ही नहीं छोटी कार Kwid पर इस समय 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार की कीमत 4.64 लाख से शुरू होती है।इसके अलावा फैमिली कार Triber पर आपको इस समय 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार की कीमत 5.91 लाख से शुरू होती है।