30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 लाख के भीतर खरीदें 31km तक का Mileage देने वाली ये हैचबैक गाड़ियां, पेट्रोल की टेंशन से मिलेगा छुटकारा

अगर आप भी ईंधन की कीमतों से परेशान हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं 22kmpl तक का माइलेज देने वाली बेहतरीन कारों की डिटेल:

2 min read
Google source verification
kwid_interior-amp.jpg

Best Mileage Car

Best Mileage Cars Under 4 Lakh: अगर आप भी बढ़ती ईंधनों की कीमतों से परेशान हैं, और एक बेस्ट माइलेज कार की तलाश में हैं, तो आज आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं हैं, बेस्ट माइलेज देने वाली कुछ कारों की सूची। आइए एक नजर डालते हैं, इन कारों की डिटेल पर :

Maruti Alto
हमारी सूची की पहली कार है, maruti Alto. ऑल्टो की कीमत वर्तमान में 3.25 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। मारुति ऑल्टो तीन ट्रिम्स एसटीडी, एल, और वी में बेची जाती है, जिसका एल ट्रिम एक वैकल्पिक सीएनजी किट के साथ आता है। इंजन की बात करें तो मारुति ऑल्टो 0.8-लीटर 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन से लैस है, और कंपनी इसका माइलेज पेट्रोल पर 22.05kmpl और सीएनजी पर 31.59km/kg तक क्लेम करती है।


Renault Kwid

Kwid इस सूची की दूसरी कार है, इस एंट्री-लेवल हैचबैक की कीमत वर्तमान में 4.24 लाख रुपये से लेकर 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक के बीच तय की गई है। कार निर्माता Kwid को चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT, और RXZ में सेल करती है, वहीं इस कार में दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर और 1-लीटर यूनिट मिलती है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह हैचबैक 22.3 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।



ये भी पढ़ें: अब फोन की कीमत पर घर लाएं जबरदस्त माइलेज देने वाली स्कूटर Honda Activa, जानें क्या है प्रोसेस

Datsun Redi-go

डैटसन की इस कार की कीमत वर्तमान में 3.83 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। डैटसन रेडी-गो छह वेरिएंट डी, ए, टी, टी (ओ) 800 सीसी, टी (ओ) 1.0 लीटर और टी (ओ) 1.0 लीटर एएमटी में उपलब्ध है। यह दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर यूनिट और 1.0-लीटर इकाई से लैस है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह कार 22.0 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।


ये भी पढ़ें : Upcoming Cars in March: अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगी दो नई गाड़ियां, जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी तहलका