
Maruti Swift में आई बड़ी खराबी, ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका
नई दिल्लीः मारुती की शान कही जाने वाली Swift कार के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आयी है दरअसल इस कार में एक बड़ी खराबी आ गयी है जिसके बाद कंपनी ने इन कारों को रीकॉल करने का मन बना लिया है। बता दें कि स्विफ्ट भारत ने एक लोकप्रिय कार है और ऐसे में इस कार में खराबी आना कंपनी के लिए एक बड़े झटके की तरह है। बता दें कि यह खराबी New Generation Swift और Swift desire में आयी थी जिसके बाद अब कंपनी ने इन कारों को रीकॉल किया है।
इस कार में आयी हुई खराबी के बारे में अभी कुछ ठीक तरीके से नहीं कहा जा सकता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों कारों के एयरबैग कंट्रोल में खराबी की वजह से ही इन्हें रीकॉल करने का फैसला लिया गया है जिसके बाद अब करीबी कार एजेंसियां अपने ग्राहकों से संपर्क करके इन कारों को वापस मंगवा रही है।
बता दें कि मारुती ने कुल मिलाकर 1279 कारों की रीकॉल किया है जिसमें से 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर मॉडल्स मौजूद हैं। ये दोनों मॉडल्स 7 मई और 5 जुलाई 2018 के बीच बनाए गए हैं। अगर आपने भी इन्हीं महीनों के बीच स्विफ्ट या डिजायर खरीदी है तो आपकी भी कार रिकॉल की गई है।
कंपनी 25 जुलाई 2018 से अभियान शुरू कर रही है जिसमें ग्राहक अपनी इन कारों के कम्पोनेंट्स के रिप्लेसमेंट और निरीक्षण के लिए मारुति सुजुकी के डीलरशिप पर जा सकते हैं। कंपनी इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी। बता दें कि अगर आपके पास भी इन दोनों में से कोई कार है तो आप अपने नजदीकी कार शोरूम से संपर्क करके अपनी कार को भी कंपनी को दे सकते हैं।
Published on:
25 Jul 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
