1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Swift में आई बड़ी खराबी, ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका

यह खराबी New Generation Swift और Swift Desire में आयी थी जिसके बाद अब कंपनी ने इन कारों को रीकॉल किया है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 25, 2018

maruti swift desire

Maruti Swift में आई बड़ी खराबी, ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका

नई दिल्लीः मारुती की शान कही जाने वाली Swift कार के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आयी है दरअसल इस कार में एक बड़ी खराबी आ गयी है जिसके बाद कंपनी ने इन कारों को रीकॉल करने का मन बना लिया है। बता दें कि स्विफ्ट भारत ने एक लोकप्रिय कार है और ऐसे में इस कार में खराबी आना कंपनी के लिए एक बड़े झटके की तरह है। बता दें कि यह खराबी New Generation Swift और Swift desire में आयी थी जिसके बाद अब कंपनी ने इन कारों को रीकॉल किया है।

टाटा की ये कार चलाने का खर्च है महज 3 रूपए/किमी, एक बार टंकी फुल कराने पर चलती है 800 किमी

इस कार में आयी हुई खराबी के बारे में अभी कुछ ठीक तरीके से नहीं कहा जा सकता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों कारों के एयरबैग कंट्रोल में खराबी की वजह से ही इन्हें रीकॉल करने का फैसला लिया गया है जिसके बाद अब करीबी कार एजेंसियां अपने ग्राहकों से संपर्क करके इन कारों को वापस मंगवा रही है।

बता दें कि मारुती ने कुल मिलाकर 1279 कारों की रीकॉल किया है जिसमें से 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर मॉडल्स मौजूद हैं। ये दोनों मॉडल्स 7 मई और 5 जुलाई 2018 के बीच बनाए गए हैं। अगर आपने भी इन्हीं महीनों के बीच स्विफ्ट या डिजायर खरीदी है तो आपकी भी कार रिकॉल की गई है।

इस शख्स ने अपनी सस्ती मारुति कार को मोडिफाई कर बना दिया रेंज रोवर, कीमत हुई 60 लाख

कंपनी 25 जुलाई 2018 से अभियान शुरू कर रही है जिसमें ग्राहक अपनी इन कारों के कम्पोनेंट्स के रिप्लेसमेंट और निरीक्षण के लिए मारुति सुजुकी के डीलरशिप पर जा सकते हैं। कंपनी इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी। बता दें कि अगर आपके पास भी इन दोनों में से कोई कार है तो आप अपने नजदीकी कार शोरूम से संपर्क करके अपनी कार को भी कंपनी को दे सकते हैं।