
ये है दुनिया की सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28 किमी से ज्यादा का माइलेज
जब भी सेडान सेगमेंट कार की बात होती है तो सभी को यही लगता है कि ऐसी कार माइलेज बहुत कम देती होगी। जाहिर सी बात है बड़ी गाड़ी है तो माइलेज कम हो ही सकता है, लेकिन आप भी ऐसा सोचते हैं तो ये बिल्कुल गलत है। जी हां आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो कि प्रति लीटर में किसी छोटी कार से भी ज्यादा माइलेज देती है। आइए जानते हैं कौन सी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) दुनिया में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान है। आज हम यहां ये जानेंगे कि इस कार में किस तरह का इंजन लगाया गया है जो कि इतना ज्यादा माइलेज देता है।
इंजन और पावर
डीजल इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.3 लीटर का 16वी डीडीआईएस 200 इंजन दिया गया है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 15 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 190 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर डीजल में 28.09 किमी का माइलेज देती है।
पेट्रोल इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.4 लीटर का 16वी के14बी वीवीटी इंजन दिया गया है जो कि 91.1 बीएचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 14 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 190 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर पेट्रोल में 20.73 किमी का माइलेज देती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो रियर और फ्रंट, 43 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये है। पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.83 लाख रुपये है।
Published on:
22 Jul 2018 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
