
महज 3.29 लाख रुपये में मिल रही है ये 7 सीटर कार, माइलेज 20 किमी से ज्यादा
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सी कार खरीदी जाए जो कीमत में भी कम सस्ती हो और बड़े परिवार के लिए फिट भी बैठ जाए। अगर बड़े परिवार के लिए सस्ती गाड़ी लेने की बात है तो दुनिया में सिर्फ मारुति सुजुकी ही सबसे सस्ती बड़ी कारें बेचती है। आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco) की, जी हां इस गाड़ी में बड़ा परिवार आसानी से समा सकता है। आइए जानते हैं कैसी है ये गाड़ी और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1196 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 73 बीएचपी की पावर और 101 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर पेट्रोल में 15.1 किमी का माइलेज देती है और सीएनजी वेरिएंट प्रति किलो में 20 किमी का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एसी, व्हील कवर और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये एक अधिक स्पेस वाली 7 सीटर कार है। ये कार मात्र 15.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.29 से 4.34 लाख रुपये है।
Published on:
06 Aug 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
