
खतरे से खाली नहीं है इस कार में बैठना, एक्सीडेंट के वक्त मौत पक्की
नई दिल्ली: ऑफरोडिंग कार जिम्नी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इस कार के बारे में एक ऐसी खबर आई है जिसके बाद इस कार को खरीदने से पहले 2 बार सोचेंगे आप। दरअसल यूरोपियन यूनियन में क्रैश टेस्टिंग एजेंसी, यूरो एनसीएपी ने लेटेस्ट कार के सेफ्टी फीचर्स को टेस्ट किया। इस टेस्ट में जिम्नी को सिर्फ 3 स्टार्स मिले हैं । जिसका मतलब होता हैकि एक्सीडेंट के वक्त य़े कार अपने पैसेंजर्स की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है।
इस टेस्ट में Jimny अपने ड्राइवर के लिए वीक प्रोटेक्शन वाली गाड़ी साबित हुई है। टेस्ट में पाया गया कि क्रैश होने पर स्टीयरिंग एयरबैग सही से ड्राइवर की प्रोटेक्शन नहीं कर पाता है। इसके अलावा सीटबेल्ट लगे होने के बावजूद ड्राीिवर का सिर स्टीयरिंग से टकरा गया यही वजह है कि इस कार को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार्स दिये गए हैं। कंपनी इसे जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में भी लॉन्च करने वाली है।
जिस जिम्नी को टेस्ट किया गया उसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, साइड एयरबैग्स और घुटनों के लिए एयरबैग थे। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ABS+EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन असिस्ट सिस्टम, स्पीड अलर्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम है।
इस आॅफ रोड में तीन दरवाजे, चार सीटें हैं और इसको बतौर पेट्रोल एसयूवी ही बेचा जाता है। इसको लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जाता है और इसमें ब्रैंड न्यू सस्पेंशन सिस्टम सभी पहियों में दिया जाता है।
सुजुकी Jimny दो वेरियंट्स – स्टैंडर्ड और साइरा में आती है। Sierra वेरियंट आॅफ रोड फोकस्ड मॉडल है और यह रेग्युलर वेरियंट से ज्यादा पावरफुल होती है। आपको बता दें कि क्रैश टेस्ट में रेग्युलर जिम्नी को टेस्ट किया गया ।
Published on:
21 Sept 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
