
लॉन्च हुआ Maruti Baleno का स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन, शानदार माइलेज और इको फ्रेंडली फीचर्स हैं खासियत
नई दिल्ली: मशहूर कार निर्माता कंपनी Maruti suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार baleno का हाइब्रिड वर्जन पेश किया है। स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली ये कार 1.2 लीटर ड्युअलजेट, ड्युअल वीवीटी बीएस-6 इंजन के साथ आएगी । इस कार को नेक्सा डीलरशिप पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध करवाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नए इंजन के आने से अब ये कार पेट्रोल की बचत कराएगी यानि कस्टमर्स के लिए ये कार पहले से कहीं किफायती हो जाएगी। चलिए आपको बताते हैं कि हाइब्रिड अवतार में आने पर इस कार में अब कस्टमर्स को क्या नया मिलेगा।
2 इंजन ऑप्शन्स के साथ मिलेगी कार-
नई सुजुकी बलेनो पेट्रोल, स्टैंडर्ड 1.2 लीटर इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन में भी उपलब्ध होगी, जिसमें मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा। सभी इंजन बीएस 6 कंपाइलेंट है।
पर्यावरण प्रदूषण होगा कम- इस गाड़ी में छोटी लीथियम-इऑन बैटरी लगाई गई है, जिसे सीधे इंजन से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो सामान्य मॉडल के मुकाबले नई बलेनो 25 प्रतिशत तक कम प्रदूषण इमिट करती है।
आइडियल पोजिशन में पहुंचते ही कार का इंजन खुद बंद हो जाएगा और हल्के से टच के साथ स्टार्ट हो जाएगा। इससे कार का फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होगा ।
कंपनी का दावा है कि K12B इंजन का सर्टिफाइड माइलेज 21.4kmpl है जबकि नई बलेनो ड्युअलजेट जिसमें 1.2 लीटर K12C पेट्रोल इंजन के साथ लिथियम आयन बैटरी है का सर्टिफाइड माइलेज 23.87kmpl है।
ब्रेक लगाकर स्पीड कम करने पर कार से निकलने वाली एनर्जी को स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से बैटरी चार्ज करने का काम में लिया जाएगा। इसी एनर्जी से इंजन को स्टार्ट और स्टॉप किया जा सकेगा।
कीमत पर पड़ेगा असर- हाइब्रिड वर्जन में आने पर कार की कीमत पहले से लगभग 1 लाख रूपए तक बढ़ जाएगी। ड्युअलडेट स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके डेल्टा वैरिएंट की कीमत 7.25 लाख रुपए जबकि जेटा वैरिएंट की कीमत 7.86 लख रुपए है।
Published on:
23 Apr 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
