
Maruti Suzuki Swift based small SUV
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी जल्द ही मार्केट में एक नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन हैचबैक पर आधारित एक छोटी 5-सीटर एसयूवी मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में रिपोर्ट से कोई जानकारी नहीं मिली है, पर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह एक किफायती एसयूवी होगी।
कब होगी लॉन्च?
रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन हैचबैक पर आधारित एसयूवी साल 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस कार पर शुरुआती काम शुरू कर दिया है।
डिज़ाइन और फीचर्स
स्विफ्ट आधारित नई एसयूवी एक 5-सीटर कार होगी, जिसे स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ से इस एसयूवी में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लार्ज बॉडीवर्क, क्लैडिंग और स्किड प्लेट्स के साथ क्रॉसओवर टच दिया जाएगा। साथ ही आरामदायक स्पेस और शानदार इंटीरियर भी मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस कार में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन
रिपोर्ट के अनुसार स्विफ्ट आधारित नई एसयूवी में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित होगा। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो कंपनी की तरफ से इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इससे इस कार को शानदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
Published on:
25 Nov 2021 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
