24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रही है Swift बेस्ड सस्ती और छोटी SUV, कम कीमत में मिलेगा शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस

मारुति सुज़ुकी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक पर आधारित सस्ती और छोटी एसयूवी लाने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार में कम कीमत में शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस मिलेगी।

2 min read
Google source verification
swift_based_small_suv.jpg

Maruti Suzuki Swift based small SUV

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी जल्द ही मार्केट में एक नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन हैचबैक पर आधारित एक छोटी 5-सीटर एसयूवी मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में रिपोर्ट से कोई जानकारी नहीं मिली है, पर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह एक किफायती एसयूवी होगी।

कब होगी लॉन्च?

रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन हैचबैक पर आधारित एसयूवी साल 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस कार पर शुरुआती काम शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े - लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं यह छोटी सस्ती कार, कीमत महज 3.15 लाख रुपये और देती है 31 Km का माइलेज

डिज़ाइन और फीचर्स

स्विफ्ट आधारित नई एसयूवी एक 5-सीटर कार होगी, जिसे स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ से इस एसयूवी में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लार्ज बॉडीवर्क, क्लैडिंग और स्किड प्लेट्स के साथ क्रॉसओवर टच दिया जाएगा। साथ ही आरामदायक स्पेस और शानदार इंटीरियर भी मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस कार में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन

रिपोर्ट के अनुसार स्विफ्ट आधारित नई एसयूवी में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित होगा। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो कंपनी की तरफ से इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इससे इस कार को शानदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।

यह भी पढ़े - इन 7 शानदार फीचर्स के साथ आ रही है नई Maruti Brezza, दिग्गज मॉडलों को देगी कड़ी टक्कर