scriptक्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा सेफ साबित हुई भारत की ये देसी SUV | Maruti Vitara Brezza Got 4 star in crash test | Patrika News

क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा सेफ साबित हुई भारत की ये देसी SUV

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2018 09:07:14 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

कॉम्पेक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ( Maruti Suzuki Vitara Brezza ) को एक क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग दी गई।

Maruti Suzuki Vitara Brezza

क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा सेफ साबित हुई भारत की ये देसी SUV

भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की कॉम्पेक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ( maruti suzuki vitara brezza ) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कार है। हाल ही में अमेरिका की ग्लोबल एनसीएपी ने एक क्रैश टेस्ट आयोजित किया था, जिसमें इस कार को 4-स्टार रेटिंग दी गई। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार दिए गए हैं और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 2 स्टार दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 1248 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 172 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 12.36 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इस एसयूवी में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही आती है।

फरीदाबाद स्थित कॉलेज ऑफ ट्रैफिक मैनेजमेंट में आयोजित जीएनसीएपी के ग्लोबल समिट में गुरुवार को क्रैश टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया गया।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इसके टॉप मॉडल में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 17 इंच के एलॉय व्हील, डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, पावर एडजेस्टेबल एक्टीयर रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट्स, एसी और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, Isofix, एंटी थेफ्ट अलार्म, पावर डोर लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, की लेस एंट्री, क्रेश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.52 से 10.49 रुपये तक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो