10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश अंबानी ने होने वाली बहु के लिए खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, जाने इसकी खूबियां

हाल ही में पता चला है कि अंबानी परिवार के पास एक नहीं बल्कि 2-2 Bentley Bentayga SUV हैं। डेटाबेस से पता चला है कि ये कार अभी

2 min read
Google source verification
suv

मुकेश अंबानी ने होने वाली बहु के लिए खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, जाने इसकी खूबियां

नई दिल्ली : ये तो हम सभी को पता है कि देश के सबसे रिच बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी Akash Ambani, Bentley Bentayga लग्जरी SUV चलाते हैं। उनकी ग्रीन कलर की इस suv को सभी अच्छी तरह से पहचानते हैं लेकिन हाल ही में पता चला है कि अंबानी परिवार के पास एक नहीं बल्कि 2-2 bentley bentayga suv हैं।

मारुति और रेनो की ये कारें करती हैं भारत की सड़कों पर राज, कीमत महज 3 लाख

डेटाबेस से पता चला है कि ये कार अभी हाल ही में रजिस्टर कराई गई है। अफवाहें हैं कि ये Bentayga को Akash और उनकी मंगेतर, Shloka Mehta को उनकी सगाई पर बतौर उपहार दी गई थी। श्लोका सगाई के मौके पर इसी suv का इस्तेमाल करते हुए देखी गई थीं।

आपको बता दें कि इस आकाश की हरी Bentayga की कीमत 3.85 करोड़ है और उसमें W12 इंजन लगा है जबकि नई Bentayga में V8 मोटर है।

टाटा की ये कार होगी भारत की सबसे सस्ती सिडान, फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी हुई लीक

भारत में, Bentayga V8 की मूल कीमत 3.78 करोड़ रुपये है, जो W12 वर्जन से की कीमत से केवल कुछ लाख कम है। Ambanis की इस दूसरी Bentayga में 4.0-लीटर V8 इंजन है जो 542 बीएचपी और 770 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसकी तुलना में, 6.0-लीटर W12 मोटर 600 बीएचपी और 900 एनएम उत्पन्न करता है।हालांकि, थोड़ी कम पॉवर और टार्क के आंकड़े होने के बावजूद, V8 वेरिएंट, W12 वेरिएंट के समान, देश में मौजूद सबसे शानदार SUV है।

डिस्काउंट नहीं बल्कि इस एक वजह से जुलाई में कार खरीदना है फायदे का सौदा

लाखों में आती है एक्सेसरीज

आपको मालूम हो कि Bentayga का सिर्फ बेस प्राइस ही महंगा नहीं है बल्कि इसकी एक्सेसरीज भी काफी महंगी होती हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21-इंच एलॉय व्हील्स के लिए भी आपके 16 लाख रुपये खर्च होंगे।