
कार को हमेशा नया रखेगी ये कोटिंग, बस एक बार करवाएं और कार की टेंशन भूल जाएं
जब भी हम नई कार लेते हैं तो हमेशा टेंशन रहती है कि इसका नयापन कब तक बरकरार रहेगा। जी हां सड़कों पर उड़ने वाली धूल, तेज धूप और बारिश का असर कार की बॉडी पर होने लगता है और कार कम समय में ही पुरानी लगने लग जाती है। अब कार खरीदी है तो बाहर चलेगी भी, क्योंकि इसे घर में छुपा कर तो रखा नहीं जा सकता है। अब आपको अपनी कार की बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कार को लंबे समय तक नया रखने का खास तरीका बता रहे हैं।
कोटिंग का मतबल होता है कि किसी चीज को पतले पेंट, पॉलिश या अन्य किसी कैमिकल से कवर किया जाए। नैनो कोटिंग ट्रांसपेरेंट होती है और काफी पतली होती है, गाड़ी पर लगने के बाद ये कोटिंग नजर नहीं आती है और कार हमेशा सेफ रहती है।
धूल-मिट्टी से बचाव
कार को लंबे समय तक नया रखने के लिए उस पर नैनो कोटिंग (Nano Coating) की जाती है। इस कोटिंग के बाद कार पर स्क्रैच नहीं लगते हैं और धूल-मिट्टी से बचाव रहता है। जब कार का गंदगी से बचाव रहेगा तो जाहिर सी बात है कार लंबे समय तक नई जैसी रहेगी।
जंग से सुरक्षा
जब भी कोई व्यक्ति नई कार खरीदता है तो वो उसे बारिश और सीलन वाली जगह से दूर रखता है, क्योंकि ऐसी स्थिति में कार में जंग लग सकती है। अगर आप कार पर नैनो कोटिंग करते हैं तो इसे कार पर जंग नहीं लगती है।
आप चाहें तो इस कोटिंग को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं या फिर बाजार में मौजूद कार एससेरीज शॉप से खरीद सकते हैं। बाजार में मौजूद शॉप इस कोटिंग को कार पर खुद लगाकर देती हैं जो कि ज्यादा बेहतर रहता है।
बाजार में आपकी कार पर नैनो कोटिंग 2-10 हजार रुपये की कीमत में कर दी जाएगी। आप जितनी अच्छी क्वालिटी की कोटिंग करवाएंगे वो उतने ही ज्यादा समय टिकेगी। नैनो कोटिंग गर्मी, सर्दी और बारिश में कार को सुरक्षित रखती है और हमेशा नया बनाए रखती है।
Published on:
25 Jun 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
