9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कभी ऑटो चलाते थे इस क्रिकेटर के पिता, आज ये लग्जरी कार खरीदकर साकार किया सपना

IPL में गेंदबाजी का हुनर दिखाने वाले मोहम्मद सिराज ने जीप कंपास (Jeep Compass) खरीदी है। यहां जानें कैसी है एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स

2 min read
Google source verification
Jeep Compass

कभी ऑटो चलाते थे इस क्रिकेटर के पिता, आज ये लग्जरी कार खरीदकर साकार किया सपना

इंसान का समय कब बदल जाए इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जी हां आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कभी गर्दिश के दिनों में जीवन बिताया था और आज करोड़ों में खेल रहे हैं। जी हां आईपीएल में गेंदबाजी का हुनर दिखाने वाले मोहम्मद सिराज ने हाल ही में जीप की बेहतरीन एसयूवी कंपास खरीदी है। 13 मार्च, 1994 को हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज शुरुआत में बल्लेबाज बनना चाहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका झुकाव गेंदबाजी की तरफ बढ़ता गया। बाद में सिराज ने 2015 में हैदराबाद की रणजी टीम में शानदार गेंदबाजी करके अपनी जगह बनाई।

ये भी पढ़ें- अपनी नॉर्मल बाइक में करें ये छोटा सा बदलाव, स्पीड में रेसिंग बाइक भी हो जाएगी फेल

सिराज के पिता ऑटो चलाते थे, इसलिए उन्हें कभी किसी एकेडमी में सीखने का मौका नहीं मिल पाया। सिराज को पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल हुए आईपीएल में सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.6 में खरीदा। आइए जानते हैं सिराज ने जो नई कार खरीदी है वो किन-किन फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ें- बाइक देगी 150 km का माइलेज, आज ही लगवाएं 500 रुपये का ये छोटा सा डिवाइस

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 162 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टार्क जनरेट करता है। अगर डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 173 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। इसी के साथ ये एसयूवी 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ भी आती है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.39 लाख से 21.98 लाख रुपये तक है।