18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धांसू माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गई Maruti Ertiga, जानें क्या है कीमत

मारुति की इस नई कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। नवंबर के आखिर में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
ertiga

धांसू माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गई Maruti Ertiga, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली: मारुति की MPV Ertiga का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फाइनली बुधवार को इस कार को लोगों के सामने लाया गया। Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार इस कार की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,690mm है। वहीं, कार का वीलबेस 2,740mm है। कंपनी ने अपनी इस नई एमपीवी में 45-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

कंपनी ने इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किए हैं। नई अर्टिगा पहले से कहीं ज्यादा शानदार नजर आती है। इंटीरियर में भी वुड फिनिश देकर इसे प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है।

फीचर्स-

वहीं फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा के Z+ वेरियंट्स में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रायॅड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 15-इंच अलॉय वील्ज, स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश और हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इसमें ड्यूल एयरबैग्स और एबीएस सभी स्टैंडर्ड वेरियंट्स में दिए गए हैं। ऑटोमैटिक वेरियंट्स में हिल-होल्ड फंक्शन फीचर भी मौजूद है। हालांकि, नई अर्टिगा में आपको DRL के साथ एलईडी हेडलैम्प्स और डायमंड कट अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

पॉवर स्पेसीफिकेशन-

ये तो हम आपको पहले ही बता चुके थे कि कंपनी इसमें सियाज वाला इंजन देने वाली है । 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 6,000rpm पर 105hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। वही नई अर्टिगा के डीजल वेरियंट में 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 4,400rpm पर 90hp की पावर और 1,750rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।

नई अर्टिगा के दोनों इंजन मारुति की SHVS हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से कार का माइलेज बेहतर मिलता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। वहीं, पेट्रोल वेरियंट में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

कीमत- Ertiga की शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप वेरियंट की कीमत 10.90 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे कुल 10 वेरियंट में मार्केट में उतारा है। मारुति की इस नई कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। नवंबर के आखिर में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।