5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toyota Mirai: नितिन गडकरी को भा गई इस हाइड्रोजन कार की सवारी, सिंगल चार्ज में चलती है 646km, Tesla जैसी कारों को देती है टक्कर

टोयोटा मिराई एक इलेक्ट्रिक सेडान है, जो अन्य देशों में टेस्ला मॉडल एस को टक्कर देती है। यह कार 182PS की पॉवर और 406Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यहां खास बात यह है, कि इसके टैंक को हाइड्रोजन ईंधन से फुल कराने पर यह 646km तक की रेंज प्रदान करती है।

2 min read
Google source verification
toyota_mirai-amp.jpg

Toyota Mirai

Hydrogen Car Toyota Mirai : इन दिनों पेट्रोल और डीजल को छोड़ हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कार चर्चा में है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जो ईंधन से चलने वाले वैकल्पिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं, बीते दिन अपनी नई हाइड्रोजन बेस्ड इलेक्ट्रिक कार टोयोटा मिराई में संसद पहुंचे। 'ग्रीन हाइड्रोजन' से लैस कारों का प्रदर्शन करते हुए, गडकरी ने भारत के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली कारों के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता के बारे में बात की।

गडकारी ने कहा कि भारत जल्द ही एक ग्राीन हाइड्रोजन निर्यातक देश बन जाएगा। भारत में स्वच्छ दृष्टिकोण के अनुरूप, हमारी सरकार राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के माध्यम से हरित और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है, “उन्होंने कहा, गैस और पेट्रोलियम की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है, ऐसे में हाइड्रोजन कार एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं।"



क्या है Toyota Mirai की खासियत

टोयोटा मिराई एक इलेक्ट्रिक सेडान है, जो अन्य देशों में टेस्ला मॉडल एस को टक्कर देती है। यह कार 182PS की पॉवर और 406Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यहां खास बात यह है, कि इसके टैंक को हाइड्रोजन ईंधन से फुल कराने पर यह 646km तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं यह ईंधन कार से धूआं नहीं सिर्फ पानी छोड़ता है।इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक मोटर्स से चलते हैं, और अपनी ऊर्जा एक बैटरी पैक से खींचते हैं, जिसे बिजली के स्रोत में प्लग करके रिचार्ज करने की आवश्यकता होती है। वहीं FCEVs भी इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करके संचालित होते हैं, लेकिन इन वाहनों को हाइड्रोजन ईंधन सेल के साथ जोड़ा जाता है।

Electric Car Vs Hydrogen Car

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मिराई में 1.24kWh की बैटरी दी गई है,, जो 5 मिनट में फुल होकर 646किमी तक चल सकती है, वहीं इलेक्ट्रिक कार जैगुआर आई पेस में 90kWh की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज होने में 1 घंटा 10 मिनट का समय लगता है, और यह फुल चार्ज होने पर 470km तक चलने में सक्षम है। तो ईवी और हाइड्रोजन कारों में अंतर साफ है, हालांकि अभी देश में हाइड्रोजन Fuel उपलब्ध नहीं हैं, तो ये कार बाजार में सेल भी नहीं की जाती हैं।