नई दिल्ली: अगले साल अप्रैल 2019 से गाड़ियों के इंश्योरेंस के नियम बदल जाएंगे, क्योंकि बिना PUC सर्टिफिकेट के आप एक अप्रैल से अपनी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी नहीं करा सकेंगे। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने बीमा कंपनियों की दिक्कत और बढ़ते वाहन प्रदूषण को देखते हुए PUC प्रमाणपत्र के ब्योरे ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद लोगों को हर वक्त puc साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। PUC प्रमाणपत्र के ब्योरे सड़क मंत्रालय के वाहन और सारथी पोर्टलों पर एकीकृत किए जा रहे हैं।