1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 55 हजार रुपए में आपकी Ertiga बन जाएगी CNG कार, देगी 25 किलोमीटर का माइलेज

कार को किफायती बनाने के उद्देश्य से लोग cng वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अर्टिगा के cng वेरिएंट को आने में अभी थोड़ा सा वक्त है।

2 min read
Google source verification
ertiga

मात्र 55 हजार रुपए में आपकी Ertiga बन जाएगी CNG कार, देगी 25 किलोमीटर का माइलेज

नई दिल्ली: हाल ही में मारुति ने अपनी फैमिली कार अर्टिगा का नय वर्जन लॉन्च किया। बेस्ट सेलिंग MPV अर्टिगा का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पहले से ज्यादा लग्जरी फीचर्स से लैस है वहीं साइज के मामले में पहले से ज्यादा स्पेसियस भी है। कस्टमर्स को ये कार काफी पसंद आ रही है इस बात का अंदाजा इस कार के वेटिंग पीरियड से लगाया जा सकता है जो कि एक महीना है।

7.44 लाख के शुरूआती कीमत पर मिलने वाली इस कार के cng वेरिएंट का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर दिन कार चलाना कार खरीदने से कही ज्यादा महंगा होता है इसीलिए कार को किफायती बनाने के उद्देश्य से लोग cng वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अर्टिगा के cng वेरिएंट को आने में अभी थोड़ा सा वक्त है। खबरों के मुताबिक न्यू अर्टिगा का फैक्ट्री फिटेड CNG वैरिएंट मार्च 2019 तक लॉन्च किया जाना है।

Maruti Alto और WagonR कारें बन जाएगी इलेक्ट्रिक कार, लगानी होगी बस ये छोटी सी किट

लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक सॉल्यूशन है। ऐसे लोगों के लिए कई ऑथराइज्ड डीलरों द्वारा CNG किट ऑफर की जा रही है जिसकी लागत लगभग 55 हजार रुपए है इसमें किट की कॉस्ट, फिटिंग और GST जैसे सभी चार्ज जुड़े हुए हैं.

डीलरों का दावा है कि CNG किट लगवाने के बाद कार 25 kms/kg तक का माइलेज देगी। हालांकि यह किट सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही लगवाई जा सकेगी। इसके साथ ही डीलर इस CNG किट पर एक साल तक की वारंटी भी दे रहे हैं।

कंपनी अर्टिगा के CNG वैरिएंट को मार्च 2019 तक लॉन्च करेगी जिसमें 1.5 K-सीरीज पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड SHVS सिस्टम से लैस है। यह इंजन 104 PS का पावर और 138 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।