
Maruti की कारें खरीदने का शानदार मौका, 2.5 लाख में Swift और 1.75 लाख में मिल रही Wagon-r
नई दिल्ली : बारिश का मौसम आ चुका है, और इस मौसम में बाइक चलाने वाले भी कार खरीदने के बारे में सोचने लग जाते हैं। लेकिन बजट एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से कई बार लोग चाहने के बावजूद बाइक नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी बजट की वजह से कार खरीदने का प्लान बार-बार टाल देते हैं तो मारुति आपके लि्ए शानदार मौका लाया है। दरअसल मारुति सुजुकी True Value ( maruti true value ) के जरिये एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए कुछ खास सेकंड हैंड कार्स लेकर आई है। इस ऑफर के तहत 1.50 लाख की कीमत में वैगन-आर ( Maruti Wagon R ), सेलेरियो ( celerio ) और स्विफ्ट जैसी कारें खरीदने का मौका मिल रहा है।
मारुति सुजुकी के ट्रू-वैल्यू शो-रूम में आपको ऑल्टो से लेकर स्विफ्ट, वैगन-आर और सेलेरियो जैसी कारें अच्छी कंडीशन में मिल जाएंगी।
बेहद सस्ती कीमत पर मिल रही ये कारें-
मारुति सुजुकी ऑल्टो: 1.50 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी वैगन-आर: 1.75 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी सलेरियो: 2.30 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 2.50 लाख रुपये से शुरू
कागज की भी नहीं होगी टेंशन-
मारुति ट्रू-वैल्यू ( Maruti True Value ) से कार खरीदने पर सेकेंड हैंड कार खरीदने पर भी आपको कागजों की टेंशन नहीं लेनी पड़ती है। हर सर्टिफाइड सेकंडहैंड कार पर कस्टमर को 1 साल की वारंटी के साथ 3 सर्विस फ्री मिलेंगी। यानी ट्रू-वैल्यू से कार खरीदने पर आपको वैसा ही एहसास होगा जैसे आप एक नई कार खरीदते हैं।
Updated on:
18 Jun 2019 12:43 pm
Published on:
18 Jun 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
