
Elon Musk
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla के सीईओ एलन मस्क का विवादों से गहरा नाता है, ये हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में इन्होंने अपनी मॉं के साथ आगरा में ताजमहल के दौरे को याद किया। इन्होंने लिखा कि "यह वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है"। यहां दिलचस्प बात यह रही कि जब ये (Musk) ताजमहल का जिक्र कर रहे थे, तभी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आप इस ऐतिहासिक स्मारक पर पहली टेस्ला कार (Tesla car) की डीलीवरी कर सकते हैं।
शर्मा ने ट्विटर पर मस्क से पूछा, "आप यहां ताज में पहला टेस्ला देने के लिए यहां कब आ रहे हैं?" यह मस्क के एक अनुयायी के जवाब के जवाब में था, जिसने सोमवार को आगरा किले की एक तस्वीर साझा की थी और ट्वीट किया था: "आगरा, भारत में लाल किले का अद्भुत मुखौटा।" इस ट्वीट पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा; "यह आश्चर्यजनक है। मैंने 2007 में दौरा किया और ताजमहल भी देखा, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है।"
पेटीएम के सीईओ शर्मा ने, मस्क को भारतीय सड़कों पर पूर्ण-स्वचालित कारों (Self-Driving Vehicle) के निर्माण की चुनौतियों के बारे में चेतावनी भी दी। टेस्ला के लिए भारत के लिए एफएसडी का निर्माण करना एक अविश्वसनीय चुनौती होगी। शर्मा ने कहा कि हम सबसे अनियंत्रित सड़क उपयोगकर्ता के रूप में जाने जाते हैं," यह पहली बार नहीं है कि मस्क को भारत में टेस्ला फैक्ट्री स्थापित करने की अपनी योजना के लिए उकसाया जा रहा है। इससे पहले भी भारत के कई राज्यों ने टेस्ला को अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें : 2022 Mercedes C-Class Launched : खूबसूरत दिखने वाली मर्सिडीज की नई कार भारत में लॉन्च, 55 लाख रुपये है कीमत
इस साल शुरुआत में तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने मस्क को तेलंगाना में टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। वहीं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने भी टेस्ला प्रमुख को इलेक्ट्रिक कारों के लिए राज्य में विनिर्माण स्थापित करने की बात कही थी। हालांकि मस्क ने कहा है कि उन्हें भारत में अपने उत्पादों को जारी करने के लिए सरकार की ओर से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। टेस्ला अभी तक "सरकार के साथ चुनौतियों" के कारण भारत में नहीं है, उन्होंने पोस्ट किया था। इन सब के बीच देखना होगा कि Tesla Car भारत में कब तक दस्तक देती है।
Updated on:
11 May 2022 09:18 am
Published on:
11 May 2022 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
