
Renault SUV
भारत में इन दिनों एसयूवी मॉडल की जबरदस्त डिमांड है, और इनके बीच किसी कार के प्रोडक्शन का बंद हो जाना थोड़ा अजीब हो सकता है। खैर, कार का निर्माण ना करने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। फिलहाल रेनो द्वारा डस्टर के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला इन दिनों चर्चा में है। लगभग एक दशक के बाद Renault ने भारत में अपनी सबसे सफल SUV Duster का उत्पादन रोकने का फैसला किया है।
2012 से शुरू हुआ सफर
डस्टर जुलाई 2012 से चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर में अपनी विनिर्माण सुविधा में निरंतर उत्पादन में थी, और इस कार के बाद कंपनी ने भारतीय लाइनअप में अब केवल तीन कारें क्विड, ट्राइबर और किगर लॉन्च की है। आपको याद होगा कि डस्टर भारत में रेनॉल्ट का पहला मास-मार्केट प्रोडक्ट है, इसके साथ ही डस्टर इस सेगमेंट की सबसे पहली SUV भी थी। जिसमें बाद में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी को जोड़ा गया।
लॉन्च होते ही हिट हुई Duster
जैसा कि हमनें ऊपर बताया कि डस्टर जुलाई 2012 में पहली बार भारत आया और तुरंत हिट साबित भी हुआ। इस कार में लॉन्च के समय तीन इंजन विकल्प 1.6-लीटर पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। वहीं ये सभी पावरट्रेन स्टैंडर्ड रूप में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बिक्री पर थे। साल 2014 में 1 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकडें को पार करने के बाद, रेनॉल्ट डस्टर को उसी वर्ष एक एडब्ल्यूडी (AWD) वर्जन के साथ उतारा गया। इस प्रकार के फीचर से लैस यह सबसे किफायती मोनोकॉक एसयूवी थी।
Updated on:
17 Feb 2022 01:34 pm
Published on:
17 Feb 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
