21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में अब नहीं बिकेगी यह एसयूवी, 10 साल बाद बंद हुआ प्रोडक्शन

इसके साथ ही यह सेगमेंट की सबसे पहली एसयूवी भी थी। जिसमें बाद में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को जोड़ा गया।

2 min read
Google source verification
renault_duster-amp.jpg

Renault SUV

भारत में इन दिनों एसयूवी मॉडल की जबरदस्त डिमांड है, और इनके बीच किसी कार के प्रोडक्शन का बंद हो जाना थोड़ा अजीब हो सकता है। खैर, कार का निर्माण ना करने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। फिलहाल रेनो द्वारा डस्टर के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला इन दिनों चर्चा में है। लगभग एक दशक के बाद Renault ने भारत में अपनी सबसे सफल SUV Duster का उत्पादन रोकने का फैसला किया है।


2012 से शुरू हुआ सफर


डस्टर जुलाई 2012 से चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर में अपनी विनिर्माण सुविधा में निरंतर उत्पादन में थी, और इस कार के बाद कंपनी ने भारतीय लाइनअप में अब केवल तीन कारें क्विड, ट्राइबर और किगर लॉन्च की है। आपको याद होगा कि डस्टर भारत में रेनॉल्ट का पहला मास-मार्केट प्रोडक्ट है, इसके साथ ही डस्टर इस सेगमेंट की सबसे पहली SUV भी थी। जिसमें बाद में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी को जोड़ा गया।

ये भी पढ़ें : महज 477 रुपये दिन के खर्च कर ले आएं Maruti की यह 7-सीटर फैमिली कार, प्लान जानकर रह जाएंगे हैरान


लॉन्च होते ही हिट हुई Duster


जैसा कि हमनें ऊपर बताया कि डस्टर जुलाई 2012 में पहली बार भारत आया और तुरंत हिट साबित भी हुआ। इस कार में लॉन्च के समय तीन इंजन विकल्प 1.6-लीटर पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। वहीं ये सभी पावरट्रेन स्टैंडर्ड रूप में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बिक्री पर थे। साल 2014 में 1 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकडें को पार करने के बाद, रेनॉल्ट डस्टर को उसी वर्ष एक एडब्ल्यूडी (AWD) वर्जन के साथ उतारा गया। इस प्रकार के फीचर से लैस यह सबसे किफायती मोनोकॉक एसयूवी थी।

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar और XUV700 के मालिक बनने के लिए अब नहीं पड़ेगी डाउनपेमेंट देने की जरूरत, कंपनी ने पेश किया जबरदस्त ऑफर