
Rolls Royce
ब्रिटिश लग्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स-रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड ने अपनी नई uber-opulent sedan – the Ghost के ब्लैक बैज वैरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया है, इस ब्लैक बैज घोस्ट को भारत में 12.25 करोड़ रुपये की कीमत पर उतारा गया है। ध्यान दें, कि यह कीमत वाहन की वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत नहीं है, क्योंकि कंपनी इस ब्लैक बैज घोस्ट की एक्स-शोरूम कीमत का खुलासा ग्राहकों द्वारा अपनी कमीशनिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद करेगी। यह कस्टमाइजेशन कराने पर ग्राहकों की जरूरतों और पसंद के अनुसार कीमत अलग-अलग होगी।
Low Driving मोड़ से लैस कार
रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट में 6.75-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 600 PS पावर और 900 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के लिए बता दें, कि यह स्टैंडर्ड कार से लगभग 29hp और 50Nm ज्यादा है। इस इंजन में बेस्पोक ट्रांसमिशन मिलेगा, वहीं कार में ZF 8-स्पीड गियरबॉक्स शामिल किया गया है। कार की ड्राइविंग को बेहतर करने के लिए इसमें एक नया ‘लो’ ड्राइविंग मोड भी है। वहीं कार की टॉप स्पीड 250km प्रति घंटा है, और यह 4.6 सेकंड 0 से 100km/h की स्पीड हासिल कर सकती है।
44,000 से अधिक कलर ऑप्शन्स
रोल्स रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट को सिग्नेचर हाई-ग्लॉसी ब्लैक पियानो फिनिश दी गई है, और इसमें चुनने के लिए 44,000 से अधिक कलर ऑप्शन्स हैं। ब्रिटिश लग्जरी मार्के की कारों की ब्लैक बैज लाइनअप चुनिंदा रोल्स रॉयस ग्राहकों की दुनिया में युवा दर्शकों पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है, और साल 2016 में लॉन्च किए गए व्रेथ और घोस्ट जैसे ब्लैक बैज मॉडल की सफलता के बाद, 2017 में डॉन और 2019 में कलिनन के बाद की लॉन्च के साथ अब घोस्ट को पेश किया गया है। इस नए ब्लैक बैज घोस्ट को नियमित घोस्ट मॉडल की तरह बॉडी और डिज़ाइन मिलता है, लेकिन इसे आकर्षक बनाने के लिए ब्लैक बैज तक बढ़ा दिया गया है।
प्योर ब्लैक रंग
रोल्स रॉयस ने कहा कि उनके इतिहास में अधिकांश घोस्ट मॉडल काले रंग में ऑर्डर किए गए हैं, इसलिए कंपनी ने नए बीबी घोस्ट के लिए सबसे प्योर ब्लैक रंग चुना है। नई ब्लैक घोस्ट में पारंपरिक रोल्स-रॉयस हॉलमार्क जैसे हाई-पॉलिश स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी और पैन्थियन ग्रिल के साथ वैकल्पिक हाई-कंट्रास्ट भी मिलती है। इस प्योर ब्लैक मॉडल में 21 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील मिलते हैं। इस कार के इंटीरियर पर पिछले दशकों से ब्रिटिश कार निर्माता की विशेषता रही खास चीजें दिखाई देती हैं, जो इसे नियमित सेडान से अलग करती है।
Updated on:
08 May 2022 03:18 pm
Published on:
08 May 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
