script

Fortuner को धूल चटाएगी Skoda Kodiaq RS, फीचर्स ऐसे जो स्पोर्ट्स कारों को भी देंगे मात

locationनई दिल्लीPublished: Oct 02, 2018 02:47:24 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

स्कोडा कोडिएक आरएस ( Skoda Kodiaq RS ) एसयूवी को जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यहां जानें कैसी है ये एसयूवी।

Skoda Kodiaq RS

Fortuner को धूल चटाएगी Skoda Kodiaq RS, फीचर्स ऐसे जो स्पोर्ट्स कारों को भी देंगे मात

चेक रिपब्लिक की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही अपनी नई एसयूवी स्कोडा कोडिएक आरएस ( Skoda Kodiaq RS ) लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी इसके बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी दी है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इनके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- इन दमदार गाड़ियों में चलती है उत्तर प्रदेश की पुलिस, देखते ही कांप उठते हैं अपराधी

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर का बायटर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 240 एचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। स्कोडा की ये एसयूवी सिर्फ 7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 220 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस कार में अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिया जाएगा। इस एसयूवी में 5 और 7 सीटर का ऑप्शन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि सीजन पर 4 लाख रुपये से भी कम में मिल रही हैं ये 5 शानदार कारें

7-स्पीड गियरबॉक्स से लैस स्कोडा कोडिएक आरएस को ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस एसयूवी ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जिससे चारों पहियों को पावर मिलती है। फिलहाल भारत में स्कोडा कोडिएक एसयूवी बिक रही है।

ये भी पढ़ें- Audi को भी धूल चटा रही है भारत की ये सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का माइलेज

इस एसयूवी में डाइनैमिक साउंड बूस्ट, 6 ड्राइव मोड, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट शॉक अब्जॉर्बर्स, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, अल्कंटारा-कवर्ड सीट, कार्बनफाइबर-इफेक्ट इंस्ट्रूमेंट पैनल, एम्बिएंट एलईडी लाइटिंग, टिंटेड विंडो, ब्लैक रूफ लाइनिंग, स्टेनलेस स्टील पेडल जैसी चीजें होंगी।

ये भी पढ़ें- गुलामी के दौर में भी बेहद महंगी और लग्जरी कारों में चलते थे महात्मा गांधी

कीमत
कीमत की बात की जाए तो स्टैंडर्ड कोडिएक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 34.84 लाख रुपये है और नई कोडिएक आरएस की कीमत इससे अधिक हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो