16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skoda को सेल में हुआ 27% तक फायदा, पिछले महीने देश में बेची इतनी गाड़ियाँ

Skoda Sales In January 2023: साल के पहले महीने यानि की जनवरी के खत्म होने और दूसरे महीने फरवरी की शुरुआत के साथ ही जनवरी में बिकी कार की सेल्स रिपोर्ट का भी खुलासा हो गया है। इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा ने पिछले महीने न सिर्फ अच्छी सेल्स दर्ज की, बल्कि सेल्स में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की।

2 min read
Google source verification
skoda_cars.jpg

Skoda Cars

ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए 2022 एक शानदार साल रहा। इसके बाद ऑटोमोबाइल जगत के एक्सपर्ट्स ने 2023 के इससे भी बेहतर होने की बात कही थी और उनकी यह बात सच होते भी दिख रही है। साल का पहला महीना यानि की जनवरी खत्म हो चुका है और दूसरा महीना यानि की फरवरी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही जनवरी में देश में कितनी कार की बिक्री हुई, इस बात की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। देश-विदेश की कई कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी में अच्छी सेल की, जिनमें चेक रिपब्लिक की कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) का नाम भी शामिल है। स्कोडा ने जनवरी 2023 में देश में हज़ारों गाड़ियाँ बेची।

कितनी गाड़ियाँ बेची?

जनवरी 2023 में भारत में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अच्छी सेल्स दर्ज की है। स्कोडा इंडिया के लिए साल का पहला महीना अच्छा रहा और कंपनी ने इस दौरान देश में 3,818 गाड़ियाँ बेची। इस समय स्कोडा इंडिया के ऑफिशियल लाइनअप में 6 मॉडल्स मौजूद हैं।


यह भी पढ़ें- 40-60kmph की स्पीड से कार चलाने के होते हैं फायदे, जानिए डिटेल्स

सेल्स में हुई अच्छी ग्रोथ


स्कोडा इंडिया ने साल की अच्छी शुरुआत करते हुए जनवरी 2023 में देश में 3,818 गाड़ियाँ बेची है। पर सिर्फ इतना ही नहीं, साल के पहले महीने में कंपनी ने सेल्स में अच्छी ग्रोथ (बढोत्तरी) भी दर्ज की है। जनवरी 2022 की सेल्स रिपोर्ट की बात करें, तो स्कोडा इंडिया ने देश में 3,009 गाड़ियाँ बेची थी। ऐसे में दोनों साल के पहले महीने की सेल्स की तुलना की जाएं, तो जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर स्कोडा इंडिया ने 809 गाड़ियाँ ज़्यादा बेची। जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में 809 गाड़ियों की ज़्यादा सेल्स के साथ स्कोडा इंडिया को ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में 26.89 % की अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

स्कोडा का भारत में ऑफिशियल लाइनअप

स्कोडा के भारत में लाइनअप की बात की जाएं, तो इस समय स्कोडा की ऑफिशियली 6 गाड़ियाँ कंपनी की वेबसाइट पर अवेलेबल हैं। इन सभी गाड़ियों का कंपनी की जनवरी 2023 की सेल्स में अहम रोल रहा। स्कोडा इंडिया के वर्तमान में ऑफिशियल लाइनअप पर नज़र डालते हैं।

1. Skoda Kushaq.
2. Skoda Kushaq Monte Carlo.
3. Skoda Kodiaq.
4. Skoda Slavia.
5. Skoda Superb.
6. Skoda Octavia.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कही बड़ी बात, 'आने वाले दो साल में होगा बड़ा चेंज'