26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day Special: सौरव गांगुली हैं इतनी महंगी कारों के मालिक, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

चौके-छक्के से बॉलर के पसीने छुटाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इन लग्जरी कारों का सबसे ज्यादा शौक है।

2 min read
Google source verification
Sourav Ganguly

B'day Special: सौरव गांगुली हैं इतनी महंगी कारों के मालिक, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बारे में तो सभी क्रिकेट प्रेमी जानते होंगे। आज सौरव अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और हम आपको इस मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। जी हां सौरव को दुनिया की एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार चलाने का शौक है, जिसके चलते उनके गैराज में लग्जरी गाड़ियों का ताता लगा हुआ है।

मर्सिडीज बेंज सीएलके (Mercedes-Benz CLK)
मर्सिडीज बेंज सीएलके में वी- 5.5 लीटर का 8 सिलेंडर वाला 7ए इंजन दिया गया है जो कि 6000 आरपीएम पर 382 एचपी की पावर जनरेट करता है। 4 सीट वाली ये कार 7 स्पीड शिफ्टेबल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 46 लाख रुपये है।

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 730 एलडी (BMeriesW 7-Series 730 Ld)
बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 730 एलडी में 2Opel Astra993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 261 बीएचपी का पावर और 620 एनएम का टार्क जनरेट करता है। रियर व्हील ड्राइव वाली इस लग्जरी कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- इन 5 कारों में चलते हैं पीएम मोदी, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

ओपल एस्ट्रा (Opel Astra)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1598 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि पीएस की पावर और 121 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 13.1 किमी का माइलेज देती है।
कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत लगभग 7.55 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- अब बिना लाइसेंस चलाइए ये स्कूटर, नहीं होगी रजिस्ट्रेशन की जरूरत

हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा में 1591 सीसी का 16-वी वीटीवीटी इंजन दिया गया है जो कि 121.3 बीएचपी की पावर और 151 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 121.3 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.44-15.04 लाख रुपये तक है।

बताया जाता है कि सौरव गांगुली के पास कुल 36 कारें हैं, जिसमें से 20 मर्सिडीज-बेंज हैं और 4 बीएमडब्ल्यू की कारें मौजूद हैं।