script17 साल बाद Toyota Supra कर रही है वापसी, मात्र 4.1 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड | spoerts car Toyota Supra showcased in Detroit motor Show | Patrika News

17 साल बाद Toyota Supra कर रही है वापसी, मात्र 4.1 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2019 08:58:17 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

लंबी बॉडी वाली सुप्रा का लुक काफी शानदार है। इसमें ट्रिपल-वेंट एयर डैम, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप दी गई है

toyota supra

17 साल बाद Toyota Supra कर रही है वापसी, मात्र 4.1 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड

नई दिल्ली: Detroit motor Show में Toyota ने अपनी स्पोर्ट्स कार 2020 Toyota Supra की पहली झलक दिखाई। आपको बता दें Toyota Supra पूरे 17 साल के बाद मार्केट में वापसी कर रही है।2002 में इसे बंद कर दिया गया था। कंपनी मात्र 4.1 सेकंड्स में supra के 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने का दावा किया है।
Baleno को टक्कर देगी Hyundai i20 फेसलिफ्ट, रियर पार्किंग के अलावा मिलेगा ये खास फीचर

इंजन और स्पेसीफिकेशन-

टोयोटा की इस शानदार स्पोर्ट्स कार में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर, ट्विन-स्क्रॉल टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 bhp का पावर और 495 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
डिजाइन और डायमेंशन-

डायमेंशन की बात करें तो नई टोयोट सुप्रा की लंबाई 4,380 mm, चौड़ाई 1,865 mm और ऊंचाई 1,290-1,295 mm है। इसका व्हीलबेस 2,470 mm और वजन 1,410-1,520 किलोग्राम है। लंबी बॉडी वाली सुप्रा का लुक काफी शानदार है। इसमें ट्रिपल-वेंट एयर डैम, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। इसमें लंबा बॉनेट भी दिया गया है। फंकी लुक वाले टेल-लैम्प्स रियर लुक को शानदार बनाते हैं।
पैसा वसूल है Mahindra की 8 सीटर Marazzo, शानदार माइलेज के साथ मिलेगी सेफ्टी की गारंटी

इंटीरियर की बात करें तो नई सुप्रा में 3-स्पोक स्टीयरिंग वील्ज, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, स्लिम एसी वेंट्स और BMW iDrive की तरह रोटरी डायल दिया गया है। वहीं वेरिएंट के आधार पर 17-इंच, 18-इंच और 19-इंच अलॉय व्हील्स का ऑप्शन इस स्पोर्ट्स कार में उपलब्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो