
इस कार को खरीदने में सलमान और शाहरुख़ के भी छूट जाएंगे पसीने, जानिए क्यों
नई दिल्ली: जानी मानी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी बुगाटी ने हाल ही में अपनी नई कार Divo को दुनिया के सामने पेश किया था, यह कार इतनी शानदार है कि इसे देखने के बाद बड़े से बड़ा रईस भी इसे खरीदना चाहेगा लेकिन चौंकने वाली बात ये है कि इस कार को खरीदने में रईसों के भी पसीने छूट सकते हैं, जी हां इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है कि अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको थोड़ा बुरा लग सकता है।
आपको बता दें कि नई Bugatti Divo की कीमत 50 लाख यूरो यानी करीब 40 करोड़ रुपए रखी गयी है ऐसे में आम आदमी के लिए इस कार को खरीद पाना किसी सपने जैसा ही है लेकिन रईस भी इस कार को खरीदने से पहले दस बार जरूर सोचेंगे। आपको बता दें कि इस कार की सिर्फ 40 यूनिट्स ही बनाए गए हैं जिन्हें दुनिया भर में बेचा जाएगा।
इस कार में 8 लीटर क्वाड टर्बाे डब्ल्यू 16 इंजन दिया गया है जोकि 1479 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कार महज 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है। इस कार को आप 380 किमी प्रति घंटे की टॉप पर ले जा सकते हैं।
Published on:
28 Aug 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
