
Subcompact SUV Nissan Magnite Price leaked before launch
नई दिल्ली। कुछ ही वक्त में लॉन्च होने की तैयारी में जुटी निसान मैग्नाइट ( Nissan Magnite ) सबकॉम्पैक्ट SUV का ब्रोशर हाल ही में इंटरनेट पर लीक हो गया। इसमें कार की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई थी। हालांकि इसके बाद सामने आई ताज़ा जानकारी में मैग्नाइट की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग से पहले ही हो गया है।
कार के वेरिएंट के हिसाब से कीमतों की जानकारी सामने आई है जिसमें निसान मैग्नाइट के 1.0-लीटर एक्सई पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये होगी, इसके अलावा इसके टॉप मॉडल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रिीमयम सीवीटी की कीमत 9.55 लाख रुपये होगी। अगर वाकई में निसान इंडिया ने इस कीमत पर भारत में मैग्नाइट लॉन्च की तो सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की यह सबसे किफायती कार होगी।
निसान बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV मैगनाइट लॉन्च करने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। कंपनी ने मैग्नाइट के उत्पादन शुरू किए जाने की जानकारी लगभग एक हफ्ते पहले दी थी और अब यह SUV डीलरशिप पर पहुंचने लगी है।
निसान मैग्नाइट का ब्रोशर हाल में लीक हुआ है जिससे बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है। इसमें इंजन विकल्प, रंग, ट्रांसमिशन विकल्पों और फ्यूल एफिशिएंसी शामिल है। यह निसान की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV होगी जो सीएनएफ-ए प्लस प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसमें फिलहाल रेनॉ ट्राइबर में इस्तेमाल किया जा रहा है।
निसान मैग्नाइट के साथ दो पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए जाएंगे। इनमें पहला 1.0-लीटर B4D डुअल-वीवीटी नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा और दूसरा 1.0-लीटर HAR0 टर्बोचार्ज्ड इंजन। 1.0-लीटर सामान्य इंजन 71 bhp की ताकत और 96 Nm का पीक टॉर्क देने वाला है जिसके साथ सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
मैग्नाइट का टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 bhp पावर और 160 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं। नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जहां एक लीटर पेट्रोल में 18.75 मिमी चलता है, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20 किमी/लीटर चलता है और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह 17.7 किमी/लीटर माइलेज देता है।
फीचर्स की बात करें तो निसान मैग्नाइट के साथ कई सारे प्रिमियम फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें एलईडी बाइ-प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकगनिशन, रियर-व्यू कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं।
निसान मैग्नाइट के साथ एक पैक भी दिया जाएगा जिससे कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, पैडल लैंप्स, जेबीएल स्पीकर्स समेत ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Updated on:
09 Nov 2020 06:04 pm
Published on:
09 Nov 2020 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
