script

Tata Altroz हो सकती है सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक, जानें क्या है पूरी खबर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 27, 2019 02:54:02 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

टाटा अल्ट्रोज का जोर शोर से हो रहा है इंतजार
कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन
कई बार टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट

 

altroz in geneva

Tata Altroz हो सकती है सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक, जानें क्या है पूरी खबर

नई दिल्ली: जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश हुई Tata Motors की टाटा अल्ट्रोज ( Tata Altroz ) देश की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार हो सकती है। दरअसल टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन को पहले ही 5 स्टार ncap रेटिंग के साथ देश की सबसे सुरक्षित कार माना जा रहा है। अब अल्ट्रोज कंपनी की दूसरी 5 स्टार रेटिंग वाली कार हो सकती है।

दरअसल ALFA प्लेटफार्म पर बनी इस कार के प्रोडक्शन में कंपनी हाई क्वालिटी मैटेरियल का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा जुलाई से बदल रहे सेफ्टी नार्म्स को देखते हुए उम्मीद है कि इसमें कंपनी सुरक्षा के लिए दिए जाने फीचर्स पर खास ध्यान देगी। पैसेंजर्स के लिए एयरबैग, रिवर्स पार्किंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स इस कार में हो सकते हैं।

5 लाख वाली कार 1 लाख में मिलती है महिंद्रा के इस शोरूम में, EMI का भी है ऑप्शन

टाटा मोटर्स इस नए कार की सुरक्षा व गुणवत्ता को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को इसी लॉन्च किया जाना है। शानदार लुक्स के साथ-साथ कंपनी इसमें कई ऐसे फीचर्स देगी जदो इस सेगमेंट की बाकी कारों से इसे बेहतर बनाएंगे। जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे सुविधाएं शामिल है।

ABS फीचर के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar नियॉन, माइलेज शानदार लेकिन कीमत बेहद कम

टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा जा चुका है यहां तक कि खबर तो ये भई है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। कुछ दिनो पहले इस कार की फैक्ट्री पिक्चर्स इंटरनेट पर लीक हो गई थी। कंपनी इसको दो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध करा सकती है। टाटा मोटर्स इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार भी लाने वाली है जो 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

इन कारों से होगा मुकाबला- मारुति बलेनो, होंडा जैज, हुंडई एलिट i20 को कड़ी टक्कर देगा। इसकी कीमतों के बारें में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो