
Tata Harrier ने तोड़े बिक्री के सारे रिकार्ड्स, Jeep Compass भी इसके सामने नहीं टिक पाई
नई दिल्ली :टाटा मोटर्स ने हाल ही में एसयूवी tata harrier को लॉन्च किया था जिसे कार ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन अब तो Harrier ने महिंद्रा एक्सयूवी500 ( XUV500 ) और जीप कंपास ( Jeep Compass ) को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। और अब इन SUVs को पीछे छोड़कर Tata Harrier टॉप सेलिंग suv बन गई है।
ख़ास बात तो ये है कि हाल ही में महिंद्रा ने एक्सयूवी500 ( XUV 500 ) का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत टाटा हैरियर से कम है। बावजूद इसके टाटा हैरियर ने मई में बिक्री के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी500 को पीछे छोड़ दिया है। जीप कंपस की बिक्री भी हैरियर से कम रही।
दरअसल मई महीने में टाटा मोटर्स ने 1,779 हैरियर की बिक्री की थी, वहीं अगर महिंद्रा एक्सयूवी500 की बात करें तो इसके महज 1,195 यूनिट्स ही बिके थे। लेकिन अगर जीप कंपास की बात करें तो इसके महज 977 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है।
ऐसे में एक बात तो साफ़ हो गई है कि हैरियर को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल टाटा ने हैरियर के डिजाइन को काफी यूनीक बनाया है जिसकी वजह से लोग इसके लुक को पसंद कर रहे हैं। यह टाटा की पहली कार है, जिसमें कंपनी की IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में फ्लोटिंग रूफ, मोटी क्रोम विंडो अंडरलाइनिंग, बंपर में यूनीक पोजिशन पर लगे बड़े हेडलैम्प दिए गए हैं जो इस कार को प्रीमियम लुक देते हैं।
इंजन
टाटा हैरियर में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 140 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Published on:
10 Jun 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
