
Tata Car Discount
Tata Car Discount June : भारतीय कार बाजार में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही हैं, ऐसे में कुछ कारों पर डिस्काउंट की खबर काफी राहत की हो सकती है। टाटा मोटर्स जून 2022 के महीने में अपनी कारों और एसयूवी पर खास डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। जिसमें Tiago, Tigor, Nexon, Safari और Harrier पर एक्सचेंज बोनस के साथ कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध हैं। आइए बताते हैं, Tata की कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Tata Harrier
हैरियर लुक्स, स्पेस, परफॉर्मेंस और डायनामिक्स के मामले में एक दमदार एसयूवी है। यह कार 170hp की पावर के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ बेची जाती है। Harrier के सभी वेरिएंट्स पर जून में 60,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट खरीदार 20,000 रुपये तक का अलग से लाभ भी उठा सकते हैं।
Tata Safari
तीन-पंक्ति वाली सफारी एसयूवी हैरियर के समान ही 170hp की पावर के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है। इतना ही नहीं सफारी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली Mahindra XUV700 SUV और MG Hector Plus को टक्कर देती है। टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है। हालांकि, हैरियर की तरह इस महीने सफारी पर कोई कॉर्पोरेट लाभ उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio-N में मिलेगी Highest Command Seating, जानिए क्या होती है इसकी खासियत
Tata Tiago
टाटा की एंट्री-लेवल सेगमेंट की सबसे छोटी कार टियागो मारुति सुजुकी वैगन आर को टक्कर देती है। इस कार पर 86hp की पावर के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जून में अगर आप इस हैच को खरीदते हैं, तो XE, XM और XT वेरिएंट पर 21,500 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, वहीं XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट पर 31,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। बता दें, कि Tiago के हाल ही में लॉन्च किए गए CNG-पावर्ड वर्जन पर कोई छूट नहीं है।
Tata Nexon
टाटा का सबसे लोकप्रिय उत्पाद नेक्सॉन अपने स्मार्ट डिजाइन, बेहतरीन सुरक्षा और आरामदायक केबिन के लिए जानी जाती है। Nexon में दो इंजन विकल्प 120hp की पावर के साथ 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 110hp की पावर के साथ 1.5-लीटर डीजल मिलते हैं। Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर जून में 6,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ध्यान दें, कि Nexon के EV वर्जन पर कोई छूट नहीं है।
Updated on:
05 Jun 2022 01:46 pm
Published on:
05 Jun 2022 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
