31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata की ये गाड़ियां खरीदनी पड़ेंगी महंगी, कीमत में हुआ इजाफा

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने कुछ चुनिंदा कार मॉडल्स की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में अगर आप इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ये गाड़ियां महंगी पड़ने वाली हैं।

2 min read
Google source verification
tata_cars_price.png

Tata Motors hikes prices of Tiago, Tigor, Altroz and Nexon

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लाइन-अप की कुछ चुनिंदा गाड़ियां खरीदना अब ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ेगा। कारण है कंपनी का इन मॉडल्स की कीमत में इजाफा करना। कंपनी की तरह से जिन गाड़ियों की कीमत बढ़ाई गई है, उनके नाम टियागो (Tiago), टियागो एनआरजी (Tiago NRG), टिगोर (Tigor), अल्ट्रोज़ (Altroz) और नेक्सॉन इलेक्ट्रिक (Nexon EV) की क़ीमत में हैं। इन मॉडल्स के अलावा अन्य दूसरे मॉडल्स पहले वाली कीमत पर ही बेचे जा रहे हैं।

यह भी पढ़े - आ रही है Swift बेस्ड सस्ती और छोटी SUV, कम कीमत में मिलेगा शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस

किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत?

Tiago - टाटा टियागो हैचबैक (XE ट्रिम वैरिएंट के अलावा) के सभी मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट्स की कीमत 3,000 रुपये तक बढ़ी है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टियागो एनआरजी के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत भी 3,000 रुपये तक बढ़ी है।

Tigor - टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत 3,000 रुपये तक बढ़ी है।

Altroz - अल्ट्रोज़ की बात करें, तो इसके नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 1,500 से 5,500 रुपये, डीज़ल ट्रिम्स वैरिएंट की कीमत 400 से 5,000 रुपये और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 2,500 से 8,500 रुपये तक बढ़ी है।

Nexon - नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ पेट्रोल और डीज़ल वैरिएंट्स की कीमत भी 11,500 रुपये तक बढ़ी है।

यह भी पढ़े - लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं यह छोटी सस्ती कार, कीमत महज 3.15 लाख रुपये और देती है 31 Km का माइलेज